न्यूज
12 Oct, 2024
05:18 PM
75 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात, राजनाथ सिंह ने किया लोकार्पण, उत्तराखंड को भी मिला गिफ्
उत्तराखंड को केंद्र की तरफ से 9 परियोजनाओं की सौगात मिली है। केंद्र ने उत्तराखंड को गढ़वाल क्षेत्र में करछा पुल, मींग गधेरा पुल, घस्तोली पुल, पागल नाला पुल समेत कई शामिल है। सीएम धामी ने कहा कि ये बुनियादी ढांचा परियोजनाएं क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक सतत विकास और समृद्धि को बढ़ावा देंगी।