परमाणु बम की गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यू-टर्न, कहा- युद्ध टाला जा सकता है

टेरर अटैक के बाद भारत की सख़्त कार्रवाई के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से हलचल मच गई है. उन्होंने क़बूल किया कि आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में युद्ध का खतरा है लेकिन इसे टाला जा सकता है.’

Author
29 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:59 AM )
परमाणु बम की गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यू-टर्न, कहा- युद्ध टाला जा सकता है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कत्लेआम के बाद भारत-पाकिस्तान में तनातनी बनी हुई है. आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई के अंदेशे के बीच पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट मोड़ पर रखा हुआ है. अब इसी बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से हलचल मच गई है. 


क्या कहा पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने?

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. हम अपने परमाणु हथियारों का केवल तभी इस्तेमाल करेंगे जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर युद्ध होगा तो हम इसके लिए भी मानसिक रूप से तैयार है. इसकी बहुत स्पष्ट संभावना है कि अगले दो से तीन या चार दिनों में युद्ध हो सकता है.’ आसिफ ने ये भी कहा कि ‘अगर पाकिस्तान की संप्रभुता को किसी तरह का खतरा होता है तो हम इसका सामना करने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं. अगले कुछ दिनों में युद्ध का खतरा है लेकिन इसे टाला जा सकता है.’


आतंकवाद का सपोर्टर रहा है पाकिस्तान!

इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है. स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ‘हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं.’ ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि ‘पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है.’ ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है. वहीं उन्होंने चीन को लेकर भी अपना बयान दिया और कहा कि 'चीन की बड़ी अलग पोजीशन, कश्मीर का एक हिस्सा तो उनके पास भी है तो सारा ये जो कश्मीर का इश्यू है चीन भी इसमें एक स्टेक होल्डर है। सिंधु नदी चीन से भी होकर आती है, तिब्बत से आती है। पाकिस्तान को चीन ने हमेशा सपोर्ट किया है।'


ख्वाजा आसिफ ने दिखाई थी परमाणु वाली धौंस

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान किस कदर डरा हुआ है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह बार-बार परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. ख्वाजा आसिफ ने भी एक बार फिर परमाणु हथियारों का शिगूफा छोड़ा है और भारत पर परमाणु हमले की धमकी तक दे डाली है. ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'अगर खुदा ना खास्ता पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा मंडराया तो उनके पास परमाणु हमले का ऑप्शन खुला है.'

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें