न्यूज
08 May, 2025
06:00 PM
'या खुदा हमें बचा लें, हम गुनहगार हैं...' भारत के एक्शन से पाक संसद में मातम का माहौल, रो पड़ा सांसद!
बता दें कि पाकिस्तान में फ़िलहाल डर का माहौल बना हुआ है, संसद में जब सुरक्षा को लेकर बहस चल रही थी, तभी ताहिर इक़बाल संसद में रो पड़े और उसने कहा कि मैं सभी से कहूंगा कि मिल कर चलो और रब से दुआ करो. अल्लाह इस मुल्क की हिफाजत करना. हम लोगों में काफी कमी है. हम मजबूर हैं. हम गुनहगार हैं. अल्लाह हमें माफ करना। हम बड़े गुनहगार हैं. या खुदां हमें बचा ले.