Advertisement

'या खुदा हमें बचा लें, हम गुनहगार हैं...' भारत के एक्शन से पाक संसद में मातम का माहौल, रो पड़ा सांसद!

बता दें कि पाकिस्तान में फ़िलहाल डर का माहौल बना हुआ है, संसद में जब सुरक्षा को लेकर बहस चल रही थी, तभी ताहिर इक़बाल संसद में रो पड़े और उसने कहा कि मैं सभी से कहूंगा कि मिल कर चलो और रब से दुआ करो. अल्लाह इस मुल्क की हिफाजत करना. हम लोगों में काफी कमी है. हम मजबूर हैं. हम गुनहगार हैं. अल्लाह हमें माफ करना। हम बड़े गुनहगार हैं. या खुदां हमें बचा ले.

'या खुदा हमें बचा लें, हम गुनहगार हैं...' भारत के एक्शन से पाक संसद में मातम का माहौल, रो पड़ा सांसद!

भारतीय सेना ने जबसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है, उसके बाद से ही पाकिस्तानियों में हाहा कार मचा हुआ है. जिस तरह से भारतीय सेना पाकिस्तान को जवाब दे रही है, उसके बाद से ही पाक में मातम छाया हुआ है. पाकिस्तान में मार का असर दिखने लगा है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान की नींदे उड़ गईं हैं और अब रहम की आशा करता दिख रहा है.

पाक संसद में पसरा मातम!

दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के संसद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना की कार्रवाई के पाकिस्तान की संसद में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. पूर्व सैन्य अधिकारी और सांसद ताहिर इक़बाल संसद में बहस के दौरान पड़े और कहते दिख रहे हैं की मैं दुआ कर रहा हूं अल्लाह हिफ़ाज़त करें.

बता दें कि पाकिस्तान में फ़िलहाल डर का माहौल बना हुआ है, संसद में जब सुरक्षा को लेकर बहस चल रही थी, तभी ताहिर इक़बाल संसद में रो पड़े और उसने कहा कि मैं सभी से कहूंगा कि मिल कर चलो और रब से दुआ करो. अल्लाह इस मुल्क की हिफाजत करना.  हम लोगों में काफी कमी है. हम मजबूर हैं. हम गुनहगार हैं.  अल्लाह हमें माफ करना। हम बड़े गुनहगार हैं. या खुदां हमें बचा ले. 
सांसद ताहिर इक़बाल के रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद साफ़ लग रहा है कि पाकिस्तान भारतीय की सेना की कार्रवाई से इस कदर डरा हुआ है. 

भारत ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब!

वहीं इस बीच भारत भी पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम कर रहा है. भारत ने पहली बार S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर पाकिस्तान की 15 सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है. भारत ने हवा में ही पाकिस्तानी मिसाइलों को नष्ट कर दिया है. सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि 07 और 08 मई 2025 की  रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से श्रीनगर, जम्मू, अवंतीपुरा, अमृतसर, कपूरथला, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, चंडीगढ़, नल, भटिंडा,  फलौदी, भुज और समेत कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की थी. लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है.

आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक!

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर  शामिल है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई अधिक आतंकियों की मौत हो गई है. इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी. 

क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 नाम और धर्म पूछकर टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी.  इस घटना से हर कोई हिल गया था.  पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया है. इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई कर साबित कर दिया है कि भारत छुप बैठने वालों में से नहीं है. 
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें