मनोरंजन
09 Sep, 2024
05:20 PM
Singham Again में हुई Salman Khan की Entry, Ajay Devgn संग मिलकर बॉक्स ऑफिस पर छापेंगे करोड़ों !
सिंघम अगेन में दबंग के चुलबुल पांडे धाँसू एंट्री मारते नज़र आएँगे। बता दें कि सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स दिखाने वाले हैं और अब सुनने में आ रहा है की सलमान खान भी इसका हिस्सा बन गए हैं। रोहित शेट्टी की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो वायरल हुई है। जिसमें अजय देवगन और सलमान खान पुलिस की वर्दी में साथ दिखाई दे रहे हैं।वायरल हो रही इस फ़ोटो के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की ये फ़ोटो सिंघम 3 का ही सीन है।