Advertisement

The Ba*ds of Bollywood: सनी देओल ने की शाहरुख खान के बेटे आर्यन की तारीफ, बोले- 'बेटा चक दे फट्टे'

आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. वहीं अब सनी देओल ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए आर्यन की जमकर तारीफ भी की है

25 Aug, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
08:41 AM )
The Ba*ds of Bollywood: सनी देओल ने की शाहरुख खान के बेटे आर्यन की तारीफ, बोले- 'बेटा चक दे फट्टे'

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.  इसका पहला गाना 'बदली सी हवा' रिलीज हो चुका है, जिसकी क्लिप शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर साझा की, तो सनी देओल ने भी सीरीज का ट्रेलर शेयर कर आर्यन को 'फट्टे चकने' की सलाह दी. 

सनी देओल ने की सनी देओल की तारीफ़

सनी देओल की तारीफ़ उन अफवाहों पर विराम लगाती है जो शाहरुख खान और सनी देओल को लेकर खूब उड़ी थीं. सनी देओल ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए आर्यन की जमकर तारीफ भी की है. 'गदर' स्टार सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "प्यारे आर्यन खान, आपका शो बहुत ही शानदार है. बॉबी देओल की भी खूब तारीफ हुई, आपके पिता को आप पर बहुत नाज होगा. आप सभी को शुभकामनाएं, बेटा, चक दे ​​फट्टे.”

किस पर बनी है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'

बैड्स ऑफ बॉलीवुड में फिल्म इंडस्ट्री पर व्यंग्य किया गया है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक, ग्लैमर और गपशप को लोगों के सामने पेश किया जाएगा. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने इस सीरीज को लिखा भी है. शो फिल्म इंडस्ट्री की स्याह हकीकत से दुनिया को रूबरू कराएगा. 


कब रिलीज़ होगी आर्यन खान की सीरीज़

कुछ दिनों पहले इसका प्रीव्यू मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया था. इसके लिए शाहरुख खान होस्ट बने थे.  यहां पर आर्यन खान ने इस सीरीज को प्रोड्यूस करने के लिए अपनी मां गौरी खान का आभार जताया था. इस शो से आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी डेब्यू करने जा रही हैं.  मेकर्स का दावा है कि ये धमाकेदार सीरीज 18 सितंबर को रिलीज होगी. 


सीरीज़ की दमदार कास्ट और केमियो 

यह भी पढ़ें

इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी स्टार कास्ट भी है. इसमें बॉबी देओल के साथ लक्ष्य, साहेर बम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. इतनी बड़ी और टैलेंटेड स्टार कास्ट देखकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. वहीं  सलमान खान, रणबीर कपूर, करण जौहर और रणवीर सिंह जैसी बड़ी बॉलीवुड हस्तियों ने भी कैमियो किया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें