Advertisement

The Ba***ds of Bollywood: बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वार करेंगे आर्यन खान, शाहरुख के बेटे की डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक जारी

आर्यन की वेब सीरीज़ the 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की पहली झलक सामने आ गई है. जिसे देखने के बाद फैंस के बीच ये वायरल हो गया है. इस सीरीज के जरिए वो बॉलीवुड में डायरेक्टर के तौर पर एंट्री कर रहे हैं.

The Ba***ds of Bollywood: बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वार करेंगे आर्यन खान, शाहरुख के बेटे की डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक जारी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने ब़ॉलीवुड में डायरेक्टर के तौर पर  एंट्री कर ली है, फैंस उनका बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. बीते कई दिनों से आर्यन की वेब सीरीज़ the 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'  की पहली झलक सामने आ गई है. जिसे देखने के बाद फैंस के बीच ये वायरल हो गया है. 

आर्यन खान की सीरिज की पहली झलक आई सामने

इस सीरीज़ की पहली झलक में एक वॉइसओवर मोहब्बतें जैसा रोमांटिक माहौल पैदा करता है और फिर एक तीखी प्रतिक्रिया के साथ समाप्त होता है, जिससे हिंदी फिल्मों की पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं. लेकिन जो एक हल्की श्रद्धांजलि लगती है, वह जल्द ही कुछ ज़्यादा तीखी और ज़ोरदार हो जाती है. आर्यन जल्द ही फ्रेम में शामिल हो जाते हैं और अपनी इस फ़िल्मी दुनिया के किरदार में पूरी जान डालने की बात करते हैं.  

वह वीडियो में कहते हैं, “बॉलीवुड… जिसे आपने सालों से प्यार भी दिया और वार भी किया, मैं भी वही करूंगा. ढेर सारा प्यार… और थोड़ा सा वार.” इस डायलॉग से दर्शकों को सीरीज में सिर्फ ग्लैमर और रोमांस ही नहीं, बल्कि ढेर सारा मसाला, तंज और व्यंग्य भी देखने को मिलेगा. ‘The Ba*ds of Bollywood’ सिर्फ एक और वेब सीरीज नहीं है, बल्कि यह बॉलीवुड की बदलती सोच और नजरिए को भी दिखाती है. जहां एक ओर पुरानी फिल्मों की रोमांटिक छवि है, वहीं दूसरी ओर आर्यन खान ने उसमें आज के यंग जनरेशन का बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज जोड़ दिया है. 

 आर्यन खान पर भड़के शाहरुख

यह पहली बार है जब आर्यन को अपने पूरे रूप में देखा जा सकता है. इससे पहले, इस सीरीज़ का एक और वीडियो आया था, जिसमें आर्यन अपने पिता को निर्देशित करते हुए दिखाई दे रहे थे, जब शाहरुख अपने बेटे द्वारा बार-बार रीटेक के अनुरोध पर चिढ़ जाते हैं. वह पूरी टीम से कहते हैं कि वो उन्हें देखें और सीखें कि यह कैसे किया जाता है.

सीरीज़ की दमदार कास्ट और केमियो 

इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी स्टार कास्ट भी है. इसमें बॉबी देओल के साथ लक्ष्य, साहेर बम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. इतनी बड़ी और टैलेंटेड स्टार कास्ट देखकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. वहीं  सलमान खान, रणबीर कपूर, करण जौहर और रणवीर सिंह जैसी बड़ी बॉलीवुड हस्तियों ने भी कैमियो किया है.

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज़

इस सीरीज़ को  आर्यन की माँ गौरी खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. बॉनी जैन और अक्षत वर्मा इसके एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.  यह शो जल्द ही  नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें