लाइफस्टाइल
12 Aug, 2025
11:03 AM
केमिकल्स को कहें अलविदा! घर पर बनाएं 3 नैचुरल शैम्पू, पाएं मजबूत और चमकदार बाल
बाजार के केमिकल युक्त शैम्पू बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए घर पर बने नैचुरल शैम्पू अपनाना बेहतर है. रीठा-शिकाकाई-आंवला, एलोवेरा-नारियल दूध और ग्रीन टी-हर्बल जैसे शैम्पू बालों को जड़ों से पोषण देकर उन्हें मजबूत, मुलायम और शाइनी बनाते हैं. ये सस्ते, सुरक्षित और लंबे समय तक बालों की सेहत बनाए रखते हैं.