Advertisement

ब्यूटी स्लीप क्यों है जरूरी? आयुर्वेद के अनुसार जानें नींद से मिलने वाले चमत्कारी फायदे और त्वचा पर इसका असर

आयुर्वेद में नींद को सौंदर्य और स्वास्थ्य का आधार माना गया है. पर्याप्त और गहरी नींद लेने से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है, झुर्रियां कम होती हैं और मन भी शांत रहता है. ब्यूटी स्लीप न सिर्फ बाहरी सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि शरीर को अंदर से स्वस्थ और ऊर्जावान भी बनाती है.

ब्यूटी स्लीप क्यों है जरूरी? आयुर्वेद के अनुसार जानें नींद से मिलने वाले चमत्कारी फायदे और त्वचा पर इसका असर

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग दिनभर मेहनत तो खूब करते हैं, लेकिन रात को चैन की नींद लेना भूल जाते हैं. देर रात तक मोबाइल चलाना, काम का तनाव और अनियमित दिनचर्या नींद को चुरा लेते हैं. इसका नतीजा सुबह थका हुआ चेहरा, आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियां और बेजान त्वचा के रूप में दिखता है. आयुर्वेद में कहा गया है, ‘निद्रा बलं, पुष्टिं, ज्ञानं, सुखं च ददाति. ’ यानी अच्छी नींद शरीर को ताकत, पोषण, ज्ञान और खुशी देती है.

आइए जानें कि अच्छी नींद आपकी सेहत और खूबसूरती को कैसे निखार सकती है और इसे बेहतर बनाने के लिए आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे.

नींद की कमी

नींद की कमी से शरीर की मरम्मत प्रक्रिया रुक जाती है. जब हम सोते हैं, तब त्वचा की कोशिकाएं नवीनीकरण करती हैं, कोलेजन बनता है और पुरानी कोशिकाएं हटती हैं. नींद की कमी से ये प्रक्रिया बाधित होती है, जिससे चेहरा सुस्त, झुर्रियों वाला और समय से पहले बूढ़ा दिखने लगता है. हेल्थलाइन की एक स्टडी के अनुसार, 6 घंटे से कम नींद लेने वालों में त्वचा की उम्र बढ़ने की रफ्तार 30% ज्यादा होती है. इसके अलावा, नींद की कमी तनाव हार्मोन कोर्टिसोल को बढ़ाती है, जो त्वचा की लोच को कम करता है.

अच्छी नींद के फायदे

  • कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाए

नींद के दौरान त्वचा में कोलेजन बनता है, जो त्वचा को टाइट और झुर्रियों से मुक्त रखता है. जर्नल ऑफ क्लिनिकल डर्मेटोलॉजी के मुताबिक, 7-8 घंटे की नींद कोलेजन प्रोडक्शन को 25% तक बढ़ा सकती है.

  • त्वचा में नमी बनाए रखेअच्छी 

नींद त्वचा को हाइड्रेट रखती है. नींद की कमी से त्वचा ड्राई और बेजान दिखती है, जिससे फाइन लाइन्स जल्दी नजर आती हैं. पर्याप्त नींद त्वचा की नमी को 20% तक बनाए रखती है.

  • ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करे

सोते समय ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं. इससे चेहरा सुबह ताजा और चमकदार दिखता है.

  • तनाव कम करे

नींद कोर्टिसोल हार्मोन को कम करती है, जो तनाव का कारण है. इससे त्वचा की लोच बनी रहती है और एजिंग धीमी होती है.

कितनी नींद जरूरी है?

वयस्कों को रोज 7-8 घंटे, किशोरों को 8-10 घंटे और बच्चों को 10-12 घंटे की नींद चाहिए. लेकिन सिर्फ समय नहीं, नींद की क्वालिटी भी मायने रखती है. गहरी और बिना रुकावट वाली नींद त्वचा और सेहत के लिए सबसे अच्छी होती है. नेशनल स्लीप फाउंडेशन की स्टडी कहती है कि खराब नींद से त्वचा की रिकवरी 40% धीमी हो जाती है.

आयुर्वेदिक टिप्स :

आयुर्वेद के अनुसार, रात 10 बजे से पहले सोना चाहिए, क्योंकि ये कफ काल होता है, जो नींद लाने में मदद करता है. कुछ आसान टिप्स:

  • सोने का समय फिक्स करें : रोज एक ही समय पर सोएं और उठें. इससे बॉडी क्लॉक सेट होती है.
  • कमरे का माहौल : हल्की रोशनी, शांत वातावरण और 20-22°C तापमान नींद को बेहतर बनाता है.
  • त्रिफला का सेवन : रात को त्रिफला पाउडर गुनगुने पानी के साथ लें. ये मन को शांत करता है.
  • मोबाइल से दूरी : सोने से 1 घंटे पहले स्क्रीन टाइम बंद करें. नीली रोशनी नींद को 30% तक कम कर सकती है.

घरेलू नुस्खे :

  • हल्दी वाला दूध : रात को गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी या जायफल मिलाकर पिएं. ये तनाव कम करता है और नींद लाता है.
  • सरसों का तेल : सोने से पहले पैरों की मालिश सरसों के तेल से करें. ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है.
  • गहरी सांसें और ध्यान : 5 मिनट गहरी सांसें लें या मेडिटेशन करें. इससे दिमाग शांत होता है.
  • कैफीन से बचें : शाम 4 बजे के बाद चाय-कॉफी न पिएं. ये नींद में खलल डालता है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर नींद की दिक्कत लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर से सलाह लें. स्लीप एपनिया या इन्सोम्निया हो सकता है.
  • सोने से पहले भारी खाना न खाएं, इससे पाचन प्रभावित होता है.
  • नींद की गोलियां लेने से पहले आयुर्वेदिक नुस्खे ट्राई करें. गोलियां आदत डाल सकती हैं.

ब्यूटी स्लीप से निखारें सेहत और खूबसूरती

यह भी पढ़ें

अच्छी नींद सिर्फ आराम नहीं, बल्कि सेहत और खूबसूरती का आधार है. ये त्वचा को जवां, चेहरा ताजा और दिमाग को शांत रखती है. आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपनी नींद को बेहतर बनाएं. आज से ही रात 10 बजे से पहले सोने की आदत डालें और सुबह तरोताजा चेहरा पाएं. स्वस्थ रहें, खूबसूरत रहें!

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें