Advertisement

ट्रंप मोबाइल की एंट्री से हिल गया मार्केट, एपल के लिए खतरे की घंटी?

ट्रंप मोबाइल के लॉन्च से अमेरिकी स्मार्टफोन मार्केट में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां ट्रंप इसे "देशभक्ति से जुड़ा टेक इनोवेशन" बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे राजनीति और व्यापार के खतरनाक मिश्रण के रूप में भी देखा जा रहा है

ट्रंप मोबाइल की एंट्री से हिल गया मार्केट, एपल के लिए खतरे की घंटी?
Trump X Post

Donald Trump Phone: दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में शुमार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक्नोलॉजी दिग्गज एपल के बीच अब मुकाबला केवल बयानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सीधा स्मार्टफोन बाजार तक पहुंच चुका है. ट्रंप की फैमिली बिजनेस ने एक नया स्मार्टफोन ब्रांड – "ट्रंप मोबाइल" लॉन्च किया है, जिसकी कीमत और खासियतें इसे सीधे तौर पर iPhone के प्रतिद्वंदी के रूप में पेश कर रही हैं. यह फोन पूरी तरह से ‘मेड इन अमेरिका’ होगा, जिसकी सिफारिश ट्रंप लंबे समय से करते आ रहे हैं और जिसकी अनुपालना को लेकर उन्होंने एपल को भी सलाह दी थी.

ट्रंप मोबाइल: कीमत और फीचर्स से चौंका देगा नया फोन

ट्रंप मोबाइल की कीमत 499 डॉलर (लगभग ₹42,800) तय की गई है, जो कि अमेरिका में उपलब्ध अधिकतर हाई-एंड स्मार्टफोन्स की तुलना में किफायती है. इसका पहला मॉडल गोल्ड कलर में आएगा और यह Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. फोन में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, साथ में 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन की बैटरी 5000mAh की होगी और इसके साथ 12GB रैम व 256GB स्टोरेज दी जा रही है, जिसे एक्सपैंड भी किया जा सकेगा. सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI आधारित फेस अनलॉक जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

 

सर्विस प्लान में भी है खास ऑफर

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, ट्रंप मोबाइल के साथ एक सर्विस प्लान भी पेश किया गया है जिसकी कीमत $47.45 प्रति माह (करीब ₹4,080) होगी. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और टेक्स्टिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ-साथ कंपनी 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस, टेलीहेल्थ सेवा, डिवाइस प्रोटेक्शन, और 100 से अधिक देशों में मुफ्त इंटरनेशनल कॉलिंग जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी दे रही है.

ट्रंप की कंपनी अमेरिका में एक फिजिकल कस्टमर सर्विस सेंटर भी शुरू करने जा रही है, जो 7 दिन 24 घंटे खुला रहेगा. इस सेंटर में ऑटोमैटिक जवाब नहीं बल्कि रियल-ह्यूमन सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा.

मेड इन अमेरिका की मुहिम का हिस्सा

ट्रंप लंबे समय से अमेरिकी कंपनियों को 'मेड इन अमेरिका' नीति अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से एपल जैसी कंपनियों की आलोचना की है, जो अपने उत्पाद भारत और चीन जैसे देशों में बनवाती हैं और अमेरिका में बेचती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रंप मोबाइल पूरी तरह से अमेरिका में डिज़ाइन और निर्मित किया जा रहा है, जो न सिर्फ उनकी राजनीति का हिस्सा है, बल्कि अब उनके बिजनेस मॉडल का भी अहम पहलू बन चुका है.

ट्रंप की कमाई और व्यावसायिक विस्तार

हालांकि ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के दौरान संभावित हितों के टकराव से बचने के लिए अपने व्यावसायिक हित अपने बच्चों के ट्रस्ट को सौंप दिए थे, लेकिन उनकी कमाई के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. हाल ही में जारी वित्तीय खुलासे के अनुसार, ट्रंप ने विभिन्न लाइसेंसिंग डील्स, क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स, गोल्फ कोर्स और अन्य वेंचर्स से 600 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है. 

ट्रंप परिवार की क्रिप्टो परियोजनाएं अकेले ही सैकड़ों मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी हैं. हार्वर्ड लॉ स्कूल के प्रोफेसर लॉरेंस लेसिग ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पद का इस्तेमाल व्यक्तिगत संपत्ति बढ़ाने के लिए एक साधन के रूप में किया है."

स्मार्टफोन बाजार में नया मोड़

यह भी पढ़ें

ट्रंप मोबाइल के लॉन्च से अमेरिकी स्मार्टफोन मार्केट में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां ट्रंप इसे "देशभक्ति से जुड़ा टेक इनोवेशन" बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे राजनीति और व्यापार के खतरनाक मिश्रण के रूप में भी देखा जा रहा है. क्या यह फोन iPhone को वाकई चुनौती दे पाएगा, या फिर यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टेटमेंट बनकर रह जाएगा, यह आने वाले समय में ही साफ़ होगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें