पहले बवाल किया, अब गन दिखा रहा बरेली वाला नदीम, Yogi की पुलिस अकड़ तोड़ेगी?
26 सितंबर को बरेली में बवाल हुआ, एक आरोपी नदीम भी बवाल में शामिल था, अब नदीम की फ़ोटो वायरल हो रही है, जिसमें उसने हथियारों का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डाला है, नदीम अभी 15 हजार का इनामी है, विस्तार से जानिए पूरा मामला.