Advertisement

पुष्कर मेले में आई एक करोड़ की घोड़ी 'नगीना', सेल्फी लेने वालों का लगा तांता, क्यों है खास?

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में 1 करोड़ की घोड़ी ’नगीना' चर्चा का विषय बनी हुई है. कद-काठी और सुंदरता से देख सैलानी इसके मुरीद हो गए हैं.

पुष्कर मेले में आई एक करोड़ की घोड़ी 'नगीना', सेल्फी लेने वालों का लगा तांता, क्यों है खास?

राजस्थान के अजमेर में लोक संस्कृति के रंग बिखरे हुए हैं. राजस्थानी कल्चर और पंरपराओं का संगम ब्रह्मा नगरी पुष्कर में दिखा है. यहां अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 का आगाज हो चुका है. मेले में पंजाब से आई एक घोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए है. 

5 नवंबर तक चलने वाले पुष्कर मेले में पंजाब के भठिंडा से आई घोड़ी नगीना के अस्तबल के आस-पास लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. हर कोई इस करोड़ी घोड़ी को देखने के लिए उत्सुक रहता है. मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी का नाम ‘नगीना’ है. नगीना अपनी अनोखी चाल और कीमत की वजह से चर्चा में है. 

क्यों खास है ‘नगीना’? 

नगीना की परवरिश पंजाब के भटिंडा के गोरा भाई ने की है. उन्होंने नगीना का बचपन से ही ध्यान रखा है. गोरा भाई सरां स्टड फार्म के मालिक हैं, जो अलग-अलग नस्ल के घोड़े और घोड़ियों को पालते हैं.  वो लगातार 2010 से पुष्कर मेला में भाग लेते रहे हैं, लेकिन इस बार वो एक नहीं बल्कि 10 अलग घोड़े-घोड़ियों के साथ आए हैं. 

नगीना को लेकर गोरा भाई ने बताया, वह सिर्फ 31 महीने की है और पांच महीने की गर्भवती भी है. नगीना की हाइट 63 इंच है और आने वाले समय में यह 66 इंच तक की हो जाएगी. उन्होंने बताया कि नगीना अपनी चाल, सुंदरता और शारीरिक बनावट के कारण अलग पहचान रखती है और मेले में उसकी कीमत 55 से 65 के बीच लगाई गई लेकिन उन्होंने बेचने से इनकार कर दिया. मेले में वो कुछ और पशुओं को भी लेकर भी आएंगे. 

ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन है डाइट 

नगीना की डाइट पर बात करते हुए, फार्म मालिक ने गोरा भाई ने बताया कि नगीना डाइट में सूखे मेवे खाती है और हमेशा 7 से 8 लोगों की टीम हर समय तैनात रहती है. सूखे मेवे के अलावा, घोड़ी को सप्लीमेंट्स और अच्छी गुणवत्ता वाला चारा भी दिया जाता है. नगीना की सुंदरता को बनाए रखने के लिए दिन में दो बार उसके शरीर की मालिश भी की जाती है. 

यह भी पढ़ें

नगीना देशभर में प्रसिद्ध घोड़े दिलबाग की बेटी है और अब तक 5 शो में विजेता रह चुकी है. नगीना को मेले में एसी की बड़ी गाड़ी में लाया गया था. इसके बाद ही नगीना सैलानियों के बीच लोकप्रिय हो गई है. नगीना हर साल मेले का हिस्सा बनती है और उसकी कीमतों में भी उछाल आता है. खुद फॉर्म के मालिक ने नगीना की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें