बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की इस फिल्म को लेकर काफी टाइम से बज बना हुआ था । जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है तभी से एक्टर के फैंस में जाट को लेकर ग़ज़ब की दीवानगी देखने को मिल रही थी ।अब हर कोई जानना चाहता है की आख़िर सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ की ओपनिंग ली है।
-
मनोरंजन11 Apr, 202508:54 AMJaat Box Office Day 1: Sunny Deol ने पहले दिन हिलाया बॉक्स ऑफिस, जाट ने ली तगड़ी ओपनिंग !
-
मनोरंजन09 Apr, 202506:02 PMSikander ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, 10 दिन बाद भी नहीं निकाल पाई बजट !
अब सिकंदर के 10वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने 10वे दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ की कमाई की है। सलमान की इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है की 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में इस फिल्म को 10 दिन लग थे । 30 करोड़ से शुरू हुआ सिकंदर का सफ़र 10 दिनों में 1 करोड़ पर आकर थम गया है।
-
मनोरंजन07 Apr, 202503:51 PMSikander Box Office Collection: Salman की फिल्म ने आठ दिनों में तोड़ दिया दम, कमाए इतने करोड़ !
फिल्म सिकंदर के आठवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने आठवे दिन भी 3 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 97.25 करोड़ की कमाई की है। सलमान की इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है की ये अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। 30 करोड़ से शुरू हुआ सिकंदर का सफ़र 7दिनों में 3 करोड़ पर आकर थम गया है।
-
मनोरंजन06 Apr, 202505:22 PMSalman Khan की Sikander का सातवे दिन हुआ बुरा हाल, देखते रह गए सब !
सातवें दिन फिल्म सिकंदर ने बेहद ही कम कलेक्शन किया है। सलमान खान जैसे सुपरस्टार से ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी की एक हफ्ते के अंदर ही उनकी फिल्म सिमट जाएगी। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 27.50 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 28.50 करोड़ की कमाई थी । इसके अलावा तीसरे दिन 18.50 करोड़ की कमाई की थी । वहीं चौथे दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं पांचवे दिन इस फिल्म ने 5. 25 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं छवे ने फिल्म ने सिर्फ़ 3 करो़ड़ की कमाई की थी । वहीं अब फिल्म के सातवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है
-
मनोरंजन05 Apr, 202501:24 PMएक हफ्ते में ही डिजास्टर साबित हुई Salman Khan की Sikander ,कमाई देख रो पड़ेंगे मेकर्स !
दरअसल छठे दिन फिल्म सिकंदर ने बेहद ही कम कलेक्शन किया है। सलमान खान जैसे सुपरस्टार से ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी की एक हफ्ते के अंदर ही उनकी फिल्म सिमट जाएगी। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी ।
-
Advertisement
-
मनोरंजन03 Apr, 202504:01 PMSikander Day 4 Collection: Salman की फिल्म ने चौथे दिन सिंगल डिजिट में की कमाई, कैंसिल हुए शोज़ !
बता दें कि सिकंदर की वजह से सलमान खान को एक बार फिर से ज़ोर का झटका लगा है। सिकंदर कमाई के मामले में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है। बता दें कि सिकंदर ने पहले दिन लगभग 30.06 करोड़ की कमाई की है थी । वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 33. 36 करोड़ की कमाई थी । इसके अलावा तीसरे दिन 18.75 करोड़ की कमाई की थी । वहीं अब सिकंदर के चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फिल्म ने चौथे दिन सिंगल digit में कमाई की है। दरअसल सिकंदर ने चौथे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है। इइसी के साथ सलमान की सिकंदर ने चार दिनों में 90.6 करोड़ की कमाई की है।
-
मनोरंजन02 Apr, 202505:41 PMSikander Day 3 Collection : Salman की फिल्म को तीसरे दिन लगा बड़ा झटका, खुद की फिल्मों से हारे भाईजान !
बता दें कि सिकंदर से उम्मीदें जताई जा रही थी की ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सलमान खान की सिकंदर कमाई के मामले में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है। बता दें कि सिकंदर ने पहले दिन लगभग 30.06 करोड़ की कमाई की है थी । वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 33. 36 करोड़ की कमाई थी । वहीं फिल्म की तीसरे दिन की कमाई ने एक्टर के फैंस का दिल तोड़ दिया हैं।दरअसल सिकंदर ने तीसरे दिन लगभग 23 करोड़ की कमाई की है । इसी के साथ सलमान की सिकंदर ने अपने वीकेंड पर 86 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
-
मनोरंजन31 Mar, 202510:33 AMSikander Day 1 Collection : सलमान की फिल्म का पहले दिन ही हुआ बुरा हाल, खुद का भी रिक़ॉर्ड नहीं तोड़ पाए !
बता दें कि सिकंदर से उम्मीदें जताई जा रही थी की ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सलमान खान की सिकंदर कमाई के मामले में एक्टर की पूरानी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को भी मात नहीं दे पाई है।
-
मनोरंजन12 Mar, 202509:50 AMChhaava ने 26 वे दिन Box Office पर जमाई धाक, कमा डाले इतने करोड़ !
छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । वहीं 25 वे दिन छावा ने ताबड़ तो़ड़ कमाई की थी । अब छावा के 26वे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है । छावा ने 26वे दिन यानि पांचवे मंगलवार को लगभग 5.15 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 530 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
-
मनोरंजन10 Mar, 202511:45 AMChhaava ने 24वे दिन Pushpa 2 की निकाली हेकड़ी, तोड़ दिया ये बड़ा रिक़ॉर्ड !
छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । वहीं 23वे दिन यानि चौथे फ्राईडे को छावा ने ताबड़ तो़ड़ कमाई की थी । अब छावा के 24 वे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है । छावा ने 24वे दिन यानि चौथे रविवार को लगभग 11.5 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 527 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
-
मनोरंजन09 Mar, 202509:03 AMChhaava ने 23वे दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रचा इतिहास, कमा डाले इतने करोड़ !
अब छावा के 23 वे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है । छावा ने 23वे दिन यानि चौथे शनिवार को लगभग 16 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 518 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
-
मनोरंजन08 Mar, 202509:45 AMChhaava ने 22वे दिन Box Office पर किया ऐसा कमाल,Bahubali 2 और Stree 2 का टूट गया रिकॉर्ड !
छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । वहीं 22 वे दिन यानि चौथे फ्राईडे को छावा ने ताबड़ तो़ड़ कमाई की है। । जहां फिल्म ने गुरूवार को 5.51 करोड़ की कमाई की थी । वहीं शुक्रवार को फिल्म ने गुरुवार से ज्यादा कमाई की है।दरअसल छावा ने 22वे दिन 6.25 करोड़ का कारोबार किया है । इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 502 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
-
मनोरंजन07 Mar, 202509:45 AMVicky Kaushal की Chhaava ने 21वे दिन Box Office कर डाली इतने करोड़ की कमाई !
छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । लेकिन बीते दिन फिल्म की कमाई ठीक -ठाक थी ।लेकिन 21 वे दिन यानि तीसरे गुरूवार को छावा की कमाई में फिर से गिरावट देखने को मिली है। जहां फिल्म ने बुध वार को 5.75 करोड़ की कमाई की थी । वहीं गुरूवार को फिल्म ने बुधवार से कम कमाई की है।दरअसल छावा ने 20वे दिन यानि बुधवार को 5. 75 करोड़ का कारोबार किया था । वहीं गुरुवार को इस फिल्म ने 5.35 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 483.40 करोड़ की कमाई की है।