Sikander Day 3 Collection : Salman की फिल्म को तीसरे दिन लगा बड़ा झटका, खुद की फिल्मों से हारे भाईजान !

बता दें कि सिकंदर से उम्मीदें जताई जा रही थी की ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सलमान खान की सिकंदर कमाई के मामले में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है। बता दें कि सिकंदर ने पहले दिन लगभग 30.06 करोड़ की कमाई की है थी । वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 33. 36 करोड़ की कमाई थी । वहीं फिल्म की तीसरे दिन की कमाई ने एक्टर के फैंस का दिल तोड़ दिया हैं।दरअसल सिकंदर ने तीसरे दिन लगभग 23 करोड़ की कमाई की है । इसी के साथ सलमान की सिकंदर ने अपने वीकेंड पर 86 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Sikander Day 3 Collection : Salman की फिल्म को तीसरे दिन लगा बड़ा झटका, खुद की फिल्मों से हारे भाईजान !
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है। बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म ठीक ठाक ही बिज़नेस कर रही है। सिकंदर ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीद के मुताबिक़ कलेक्शन नहीं किया था । ईद के दिन भी फिल्म की कमाई में थोड़ा सा इजाफा हुआ था । लेकिन तीसरे दिन फिर से सिकंदर की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। 


तीसरे दिन सिकंदर की कमाई में आई गिरवाट !

बता दें कि सिकंदर से उम्मीदें जताई जा रही थी की ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सलमान खान की सिकंदर कमाई के मामले में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है। बता दें कि  सिकंदर ने पहले दिन लगभग 30.06 करोड़ की कमाई की है थी । वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 33. 36 करोड़ की कमाई थी । वहीं फिल्म की तीसरे दिन की कमाई ने एक्टर के फैंस का दिल तोड़ दिया हैं।दरअसल सिकंदर ने तीसरे दिन लगभग 23 करोड़ की कमाई की है  । इसी के साथ सलमान की सिकंदर ने अपने वीकेंड पर 86 करोड़  से ज्यादा की कमाई की है। 


सलमान खान के स्टार दम के हिसाब से ये बेहद ही कम कलेक्शन है। वीकेंड की कमाई देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की एक्टर का स्टार दम अब फीका पड़ता जा रहा है। एक टाइम पर सलमान खान बॉलीवुड के सुल्तान हुआ करते थे ।उनकी हर फिल्म वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती थी । यूं कहें की तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार हो जाया करता था ।  लेकिन अब सलमान खान का चर्म फीका पड़ता जा रहा है। यही वजह है कि सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर पिटती दिख रही है।वीकेंड के आंकड़े देखकर लग रहा है की सिकंदर पहले हफ्ते में ही सिमट जाएगी । 


तीन दिनों में सलमान की फिल्मों ने की इतनी कमाई !

अगर सलमान की पुरानी  फिल्मों के वीकेंड कलेक्श्न की बात की जाए तो इसमें कई फिल्में रही हैं।जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर सिकंदर से अच्छा परफॉर्म किया है।। 


बजरंगी भाईजान (2015)- 27.25 करोड़

टाइगर जिंदा है (2017)- 114 .93 करोड़

रेस 3 (2018)- 103 करोड़

भारत (2019)- 150.10 करोड़

टाइगर 3 (2023)-  148.50


जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे सलमान !

बता दें कि सलमान खान की फिल्म को Mixed Review मिले हैं।जहां कुछ लोगों ने एक्टर की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। वहीं कई लोगों ने इस फिल्म को सर दर्द बता दिया है। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है सिकंदर सलमान के करियर की सबसे घटिया फिल्म है।एक्टर की एक्टिंग का भी  सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है। सोशल मीडिया फिल्म को लेकर काफी negative reviews मिल रहे हैं। Critics की तरफ से भी फिल्म को बेहद ही खराब रिव्यूज मिले हैं। फिल्म को मिल रहे रिस्पोंस को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फिल्म हफ्ते भर में ही थियेटर्स से बाहर हो जाएगी। 


सिकंदर पर भारी पड़ेगा जाट  !

बता दें कि सलमान की सिकंदर के लिए सनी देओल की जाट परेशानी खड़ी करने वाली है। दरअसल 10 अप्रेल को सनी देओल जाट नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा हैं। सलमान की सिकंदर से ज्यादा चर्चा जाट के ट्रेलर की हो रही है। जाट को लेकर लोगों में इस कदर क्रेज़ देखने को मिल रहा है कि यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है। सलमान की फिल्म के पास कमाई करने के लिए सिर्फ एक हफ्ता है। 9 दिन बाद सनी देओल जाट लेकर सबके होश उड़ाने वाले हैं। ऐसे में सनी देओल सलमान की सिकंदर पर ग्रहण लगा सकते हैं। 


फिल्म की स्टारकास्ट का नहीं चला जादू !

बता दें कि 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को A. R murugadaoss ने डायरेक्ट किया है।जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूसर किया है। फिल्म में सलमान के साथ साथ रश्मिका मंदाना , शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, और काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स भी नज़र आए हैं। लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के नज़र आने के बाद भी सिकंदर सलमान की नैया पार लगाने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर लाइफ लाटम कितना कलेक्शन कर पाती है।




यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें