पिछले साल ही डॉन 3 को लेकर बड़ा ऐलान किया गया था. जिसमें बताया गया था कि डॉन की तीसरी कड़ी में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की जोड़ी नज़र आएगी. इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. हालांकि कियारा आडवाणी ने प्रेगनेंसी अनाउंस करके के बाद इस फिल्म से दूरी बना ली थी, उसके बाद से ही लगातार चर्चा हो रही थी कियारा की एग्जिट के बाद इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर कौन नज़र आएगा.
-
मनोरंजन17 Apr, 202509:55 AMDon 3 में Ranveer Singh के साथ रोमांस करेगी ये हसीना, Kiara Advani को किया Replace!
-
मनोरंजन17 Apr, 202508:47 AMJaat First Week Collection: Sunny Deol की फिल्म ने सात दिनों में बटोरे इतने करोड़, पर अब लगेगा ग्रहण !
बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 8 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी.फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी.वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30 और छठे दिन फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की थी.