Advertisement

Jaat Box Office Collection Day 8: Sunny Deol की फिल्म ने आठवें दिन बनाई बढ़त, अब Kesari 2 से होगा तगड़ा मुकाबला!

बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 9 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30 और छठे दिन 6 करोड़ और सातवें दिन फिल्म ने सबसे कम 3.30 करोड़ की कमाई की थी.

18 Apr, 2025
( Updated: 18 Apr, 2025
09:56 AM )
Jaat Box Office Collection Day 8: Sunny Deol की फिल्म ने आठवें दिन बनाई बढ़त, अब Kesari 2 से होगा तगड़ा मुकाबला!
सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाया हुआ है. 10 अप्रेल को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को रिलीज़ हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. सनी देओल और रणदीप की भिड़ंत देखने लोग खूब थियेटर्स आ रहे हैं. वहीं आठवें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है. 
आठवें दिन जाट ने कमाए इतने करोड़!
बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 9 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30 और छठे दिन 6 करोड़ और सातवें दिन फिल्म ने सबसे कम 3.30 करोड़ की कमाई की थी.

अब हर कोई जानना चाह रहा है की फिल्म ने आठवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है. बता दें कि जाट के आठवें दिन के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म ने आठ दिनों  में 61. 22  करोड़ रुपये कमाए है. 

बॉक्स ऑफ़िस के प्रेशर पर क्या बोले सनी देओल?
बता दें कि  सनी देओल ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रिलीज से जुड़े प्रेशर के बारे में बात की थी. इन दिनों एक्टर्स पर फिल्मों की कमाई को लेकर कुछ ज्यादा ही प्रेशर देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफ़िस नंबर्स ही फिल्म के हिट होने और एक्टर की ब्रांड वैल्यू को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. अब सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा- दबाव? मैंने अपने जीवन में कभी भी दबाव नहीं लिया है, लेकिन आज के ज़माने में अगर आप नहीं भी ले रहे हैं तो कोई सुई चुभो देता है, दबाव लो! क्योंकि इतने चर्चे होने लग जाते हैं के ये फिगर है, वो हे! आदमी घबराने लग जाता है.

सनी देओल की जाट पर ग्रहण लगाएंगे अक्षय!
बता दें कि  अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 रिलीज हो गई है. ये फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर बेस्ड है. अक्षय कुमार ने फिल्म में एडवोकेट सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है. वहीं फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम रोल में नज़र आएं हैं. इस कोर्ट रूम ड्रामा को देख फैंस जमकर इसकी तारीफ़ कर रहे हैं.  अब अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सनी देओल की जाट के लिए रोड़ा बनने वाली है. ऐसे में अब जाट की कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है. 

रणदीप हुड्डा ने विलेन बन जीत लिया दिल !
बता दें कि फिल्म जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा की भी खूब चर्चा हो रही है. रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. जाट में रणदीप हुड्डा ने एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है. राणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान फूंक दी है.सनी देओल संग उनकी भिड़त देखने लायक़ हैं. फिल्म में रावण की पूजा करने वाले राणातुंगा से लोगों को बचाने के लिए जाट बने सनी देओल फिल्म में क्या क्या करते हैं. उसे बखूबी ढंग से दिखाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिल्म के रिलीज़ होते ही रणदीप हुड्डा के ख़तरनाक अंदाज़ को दर्शक काफी सराह रहे हैं. 

माउथ पब्लिसिटी का जाट को मिला जबरदस्त फायदा!
सनी देओल की जाट को पब्लिक और क्रिटिक्स से बेहद ही जबरदस्त रिस्पांस मिला है. जहां फैंस ने इस फिल्म को पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर बता दिया है. वहीं दूसरी तरफ़ क्रिटिक्स ने भी जाट को अच्छे रिव्यू दिए हैं. क्रिटिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट को  मास एंटरटेनर बताया है. फिल्म में सनी देओल के एक्शन से लेकर डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी लोगों को काफी दमदार लगी है. जिसकी वजह से ये फिल्म लोगों को पसंद आई है. फिल्म को मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जाट को जबरदस्त फायदा देखने को मिला है.

क्या 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी जाट?
बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा  विनीत कुमार, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आए हैं. सनी देओल को लोग शुरू से एक्शन फिल्मों में पसंद करते नज़र आए हैं. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की जाट बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें