न्यूज
27 Aug, 2024
10:20 PM
Perfect Hiding Place: 2014 से लापता विमान MH370 का खुलासा, जानें कहां छुपा है
ऑस्ट्रेलिया के एक वैज्ञानिक ने हाल ही में दावा किया है कि उन्होंने गायब हुए मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 का लोकेशन ढूंढ निकाला है। 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुई यह फ्लाइट रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। अब तस्मानिया के वैज्ञानिक विन्सेंट लाइने का कहना है कि उन्होंने उस जगह का पता लगाया है, जहाँ इस विमान को छिपाया गया हो सकता है।