Advertisement

अब तक नहीं सुलझी हनीमून पर मेघालय गए राजा की मर्डर मिस्ट्री, परिवार ने मांगी CBI-सेना से मदद

इंदौर से नवविवाहित जोड़ा राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मेघालय हनीमून मनाने के लिए गए थे. लेकिन यहां पहले वो लापता होते हैं उसके 10 दिन बाद गहरी खाई से राजा रघुवंशी की लाश सड़ी अवस्था में बरामद होती है. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी का अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

Author
05 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:11 PM )
अब तक नहीं सुलझी हनीमून पर मेघालय गए राजा की मर्डर मिस्ट्री, परिवार ने मांगी CBI-सेना से मदद

मेघालय भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने और हनीमून मनाने के लिए आते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से अब मेघालय पर्यटकों को डरा रहा है.

राजा रघुवंशी की बर्बरता से हत्या, पत्नी सोनम अब भी लापता 

दरअसल, बीते दिनों इंदौर का नवविवाहित जोड़ा राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघालय पहुंचा था. लेकिन यहां पहले वो लापता होते हैं उसके 10 दिन बाद गहरी खाई से राजा रघुवंशी की लाश सड़ी अवस्था में बरामद होती है. 

राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी का अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. दूसरी तरफ मेघालय पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की बेरहमी से हत्या की गई थी और शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में एक झरने के पास गहरी खाई से बरामद किया गया. सोनम की तलाश जारी है और परिवार ने इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग की है. मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने इसे हत्या का स्पष्ट मामला बताया है.

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद 

मंगलवार को पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने मीडिया को बताया, हमने पीड़ित का मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार, एक 'दाओ' (पारंपरिक चाकू), बरामद कर लिया है. यह नया दाओ था और इसका इस्तेमाल केवल इस अपराध के लिए किया गया. इसमें कोई संदेह नहीं कि यह हत्या थी. शव उसी इलाके के पास मिला जहां से हथियार और फोन बरामद हुए, जिससे संकेत मिलता है कि अपराध आसपास के क्षेत्र में हुआ. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

राजा और सोनम की शादी बीती 11 मई को इंदौर में हुई थी. वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे. पुलिस के अनुसार, कपल 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचा और वहां से नोंग्रियाट गांव में प्रसिद्ध 'लिविंग रूट ब्रिज' देखने के लिए 3000 सीढ़ियां उतरकर गया.

वे रात भर एक होमस्टे में रुके और 23 मई की सुबह वहां से निकले. इसके कुछ घंटों बाद वे लापता हो गए. 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाशी शुरू की.

परिवार की मांग, CBI-सेना करे मदद 

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने इंदौर में पत्रकारों से कहा, "शव इतना सड़ चुका था कि चेहरा पहचानना मुश्किल था. राजा की सोने की अंगूठियां, चेन, और बटुआ गायब हैं, जिससे हत्या का शक पक्का होता है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि CBI इसकी जांच करे ताकि सच सामने आए. मैंने अपने भाई को खो दिया, लेकिन सोनम को नहीं खोना चाहता. सरकार हर हाल में उन्हें ढूंढे." सचिन ने सेना की मदद से तलाशी की मांग की और स्थानीय होटल कर्मचारियों, गाइड और स्कूटर किराए देने वालों पर संदेह जताते हुए सख्त पूछताछ की मांग की.

सोनम की तलाश के लिए मेघालय पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF), और वेस्ट जैंतिया हिल्स डिस्ट्रिक्ट एडवेंचर माउंटेनियरिंग क्लब की टीमें जुटी हैं. मंगलवार को NDRF की 17 सदस्यीय टीम ड्रोन, पर्वतारोहियों, और विशेष पुलिस बलों के साथ सोहरा में शामिल हुई. 

यह घटना मेघालय में पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल उठा रही है. इस साल अप्रैल में हंगरी के पर्यटक पुस्कास ज़ोल्ट भी लिविंग रूट ब्रिज के पास लापता हुए थे और 12 दिन बाद उनकी लाश मिली थी. पुलिस ने उनकी मौत को दुर्घटना बताया था. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें