Advertisement

अब Rahul ने भी दिखाई पित्रोदा को औकात, कांग्रेस के एक्शन से बोलती बंद!

एक बार फिर सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस को फंसा दिया है। विरासत टैक्स की वकालत करने वाले पित्रोदा ने चमड़ी के रंग के आधार पर भेद किया है। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी भयंकर गुस्से में है।

अब Rahul ने भी दिखाई पित्रोदा को औकात, कांग्रेस के एक्शन से बोलती बंद!
राहुल गांधी सत्ता की सीढियां चढने के लिए सैम अंकल सैम अंकल करते रह गए ।और सैम अंकल ने राहुल का बस्ता ही बंद कर दिया। जैसे कांग्रेस के ऐजेंडे को ढोते ढोते उनके प्रवक्ता परेशान हो गए है। और कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहे है। कही वैसे ही राहुल गांधी सैम पित्रोदा के बयानों से तंग आकर कोई कदम ना उठा लें ।सैम पित्रोदा राजीव गांधी के खास आदमियों में से एक है । और फिलहाल राहुल गांधी के विदेशी दौरों को मैनेज करते है ।लेकिन विदेशी दौरो को मैनेज करते करते सैम पित्रोदा ने राहुल की देशी हालत पतली कर दी है । जी हां लगातार अपने बयानों से कांग्रेस को फसाने वाले सैम अंकल ने इस बार तो ऐसी बात बोल दी कि कांग्रेस ने आव देखा ना ताव देखा कन्नी काट ली। 


सैम पित्रोदा नेता कांग्रेस के है लेकिन बैटिंग मोदी के लिए कर रहे है ? जिस तरह के बयान पित्रोदा दे रहे है उससे तो ऐेसा लगता है कि सैम अंकल राहुल गांधी से किसी बात का बदला ले रहे है । पहले आपको दिखाता हूं कि सैम अंकल ने क्या कहा है। फिर प्रधानमत्री मोदी ने कैसे सैम पित्रोदा के बयान को केंद्र में रखकर कांग्रेस की धज्जिंया उड़ाई है ।


सैम पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन से बात करते हुए कहा कि भारतीयों के रंग में काफी विविधता है, पूर्वोत्तर में रहने वाले भारतीय चीनियों जैसे दिखते हैं ।पश्चिम के भारतीय थोड़ा गोरे दिखते हैं और दक्षिण में रहने वाले भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं । सैम पित्रोदा का ये बयान इस वक्त कांग्रेस के गले की हड्डी बन गया है ।क्योंकि इससे पहले इनहेरिटेंस टैक्स का जो शिगुफा सैम ने छोड़ा था, वो कांग्रेस की फांस बना हुआ था। कांग्रेस अब तक उसी से बाहर नहीं आ पाई थी कि पित्रोदा ने कांग्रेस को एक और जख्म दे दिया ।पित्रोदा के इस बयान के बाद मोदी कांग्रेस पर फट पड़े है ।

जिस रौद्र रुप में मोदी को आज देखा गया ।शायद ही मोदी को उससे पहले इतने गुस्से में देखा गया हो ।सैम विदेशी घरती पर बैठकर जो बयानबाजी करते है उनसे कांग्रेस पार्टी भी कन्नी काट लेती है। जयराम रमेश ने सैम के बयान को गलत बताया है ।संजय सिहं ने भी इसे गलत बताया है ।

लेकिन सैम अंकल मानने को तैयार नहीं । वो लगातार कह रहे है कि मै तो मोदी की ही टीम से खेलूंगा ।सैम पित्रोदा का हर बयान मोदी को फायदा पहुंचा रहा है। इससे पहले पित्रोदा ने भारत में विरासत टैक्स लगाने की वकालत की थी ।बैठे बिठाए मोदी को कांग्रेस पर हमलावर होने का मुद्दा दे दिया । उससे पहले पित्रोदा ने 1984 के दंगों पर कहा था कि अब क्या है 1984 का, पांच साल में बीजेपी ने क्या किया, उसकी बात करें, 84 हुआ तो हुआ, आपने क्या किया । कांग्रेस को इस बयान से भी भागना पड़ा था। मिडिल क्लास को ज्यादा टैक्स देना चाहिए । ये बयान भी सैम अंकल का ही है। यहां भी कांग्रेस को भागना पड़ा था । पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पित्रोदा ने कहा था ऐसे हमले होते रहते है, कुछ आतंकियों ने हमला किया, इसकी सजा पूरे पाकिस्तान को क्यों दी जा रही है । मुंबई में भी हमला हुआ था हमारी सरकार जवाब दे सकती है, विमान भेज सकती थी, लेकिन ये तरीका सही नहीं, पूरे पाकिस्तान को सजा देना गलत है ।तो इस तरीके के ढेरों बयान है । जिन्होने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रखी है ।सोचने वाली बात ये है कि पित्रोदा विदेश में बैठकर राहुल के विदेशी दौरों को देखते है लेकिन देश की जमीन को खत्म करने के पीछे क्यों पड़े है ।क्या राहुल से किसी बात का बदला ले रहे है । क्योंकि सैम का एक भी बयान ऐसा नहीं है जिससे कांग्रेस को फायदा हुआ हो ।वैसे अब देखना होगा की पहले विरासत टैक्स और अब चमड़ी के रंग पर जिस तरह से भेद किया गया है ।इन बयानों से कांग्रेस को नुकसान तो जरूर होगा । लेकिन देखना होगा कि नुकसान कितना होता है। 


यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें