Advertisement

Video : ताज होटल में कोल्हापुरी चप्पल पहनी, पालथी मारकर बैठी, मैनेजर ने ढंग सिखाने के नाम पर की बेइज्जती! मचा बवाल

ताज होटल में एक महिला कुर्सी पर पालथी मारकर बैठी, जिस पर होटल मैनेजर ने टोका. महिला ने कहा, “मैं शरीर ढक कर बैठी हूं.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और खूब चर्चा बटोर रहा है.

Video : ताज होटल में कोल्हापुरी चप्पल पहनी, पालथी मारकर बैठी, मैनेजर ने ढंग सिखाने के नाम पर की बेइज्जती! मचा बवाल

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ताज होटल के मैनेजर ने उसे कुर्सी पर पालथी मारकर बैठने के लिए फटकार लगाई. महिला ने मैनेजर को जवाब देते हुए कहा, "आपसे अमीर लोगों को दिक्कत है. " यह घटना लक्जरी होटल की सख्त एटिकेट नियमों और व्यक्तिगत आजादी के बीच विवाद को जन्म दे रही है. वीडियो में महिला की नाराजगी साफ दिख रही है, जिसने हजारों व्यूज बटोर लिए हैं. आइए जानते हैं पूरी घटना क्या है.

घटना का पूरी कहानी

घटना ताज होटल के एक रेस्तरां में घटी, जहां एक महिला कुर्सी पर आराम से पैर मोड़कर (पालथी मारकर) बैठी हुई थी. वहां मौजूद होटल मैनेजर ने उसे तुरंत ऐसा करने से मना कर दिया. महिला ने वीडियो में बताया कि उसने सलवार कुर्ती पहनी हुई थी, जो उसके अनुसार सही और आरामदायक थी. मैनेजर ने कहा कि इससे होटल के अन्य ग्राहकों को असुविधा हो सकती है. महिला ने गुस्से में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है. वीडियो की शुरुआत में ही वह कहती नजर आ रही है, "अभी मुझे बहुत गुस्सा आया हुआ है. मैं ताज होटल में हूं." 

मैनेजर का जवाब और विवाद की शुरुआत

वीडियो में मैनेजर महिला से कहते दिख रहे हैं, "आपसे लोगों को समस्या है. " इसका मतलब था कि अमीर या वेल-टू-डू ग्राहकों को ऐसी हरकत से दिक्कत हो सकती है. महिला ने इसका कड़ा विरोध किया और पूछा, "मैंने सही तरीके से कपड़े पहने हैं, इससे किसी को क्यों दिक्कत होनी चाहिए?" यह बातचीत तेजी से गरमा गई, और मैनेजर ने उसे कुर्सी पर पैर चढ़ाने से सख्ती से रोका. महिला ने खुद वीडियो में दिखाया कि वह कैसे बैठी हुई थी, जो पारंपरिक भारतीय बैठने की मुद्रा थी. इस पर बहस छिड़ गई, और वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद महिला होटल से चली गई. 

सोशल मीडिया पर मिक्स्ड प्रतिक्रियाएं

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @SharmaShradha यूजर्स द्वारा शेयर किया गया, जिसके बाद यह वायरल हो गया. नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंटी हुई हैं. एक तरफ लोग महिला का समर्थन कर रहे हैं, कहते हुए कि यह व्यक्तिगत आजादी का मामला है और होटल के नियम पुराने हो चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई यूजर्स मैनेजर के पक्ष में हैं, जो कहते हैं कि लक्जरी होटल में एटिकेट जरूरी है. एक यूजर ने लिखा, "होटल में हर कोई राजा होता है, लेकिन नियम तो मानने पड़ेंगे. " वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं, और #TajHotelControversy जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. 

ताज होटल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

अभी तक ताज होटल की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. होटल चेन अपनी सख्त ग्राहक सेवा नीतियों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया की ताकत ने इसे सुर्खियों में ला दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं होटल इंडस्ट्री में एटिकेट और कल्चरल सेंसिटिविटी के बीच संतुलन की जरूरत बताती हैं. अगर होटल ने जवाब दिया, तो यह विवाद और बढ़ सकता है. फिलहाल, महिला ने वीडियो में कहा कि वह अपनी आजादी के लिए लड़ेगी.

यह घटना भारतीय समाज में बदलते मूल्यों और लक्जरी स्पेस में व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के मुद्दे को उजागर कर रही है.  क्या आपने यह वीडियो देखा? अपनी राय कमेंट्स में शेयर करें. 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें