Advertisement

मुस्लिम अलीदाद के साथ हुआ अन्याय ! योगी ने असलम-मतीन को ‘रगड़’ दिया !

अलीदाद का गुनाह जानते हैं क्या था कि वो योगी को पसंद करते थे और डंके की चोट पर उसका ऐलान भी करते थे। अब सोचिए जिन लोगों को लगता है कि योगी मुसलमानों के साथ भेदभाव करते हैं क्या ये उनके मुंह पर करारा तमाचा नहीं कि ऐसे भी मुस्लिम प्रदेश में हैं जो योगी को इतना पसंद करते हैं, लेकिन बदले में अपने ही समाज से बहिष्कार कर दिए जाते हैं।

nmf-author
10 Aug 2024
( Updated: 05 Dec 2025
09:47 PM )
मुस्लिम अलीदाद के साथ हुआ अन्याय ! योगी ने असलम-मतीन को ‘रगड़’ दिया !

देश में एक एजेंडा तो बहुत डंके की चोट पर चलाया जाता है कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देता बीजेपी मोदी-योगी से नफ़रत करता है लेकिन जो मुसलमान बीजेपी को वोट देते हैं, जो मुसलमान मोदी की तारीफ़ करते हैं योगी के कामकाज की तारीफ़ करते है। उनका हाल क्या होता है इसके बारे में कभी किसी ने आपको बताया है ? कभी किसी ने आपको वो तस्वीर दिखाई है जिसमें एक बीजेपी समर्थक मुस्लिम को जीते जी तो उसके समाज ने गालियां दी ही, मरने के बाद भी उसे आख़िरी नमाज़ तक नसीब नहीं हुई।उसकी कब्र पर रोने वाला कोई नहीं था। अमूमन जनाज़े में सैकड़ों मुस्लिम साथ चल देते हैं लेकिन इस जनाज़े में कोई शामिल नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें

अलीदाद का गुनाह जानते हैं क्या था कि वो योगी को पसंद करते थे और डंके की चोट पर उसका ऐलान भी करते थे। अब सोचिए जिन लोगों को लगता है कि योगी मुसलमानों के साथ भेदभाव करते हैं क्या ये उनके मुंह पर करारा तमाचा नहीं कि ऐसे भी मुस्लिम प्रदेश में हैं जो योगी को इतना पसंद करते हैं, लेकिन बदले में अपने ही समाज से बहिष्कार कर दिए जाते हैं। ये ख़बर मुरादाबाद के कुंदरकी गांव की है जहां के रहने वाले अलीदाद खान के जनाज़े को नमाज़ तक नसीब नहीं हुई। इमाम ने साफ कहा है कि अलीदाद गैर इस्लामिक गतिविधियां करता था। जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा अब वही इमाम सफाई देता नजर आ रहा है। 

इस पूरे मामले में यूपी पुलिस भी फ़ुल एक्शन में है। इमाम समेत 5 लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है। इनमें राशिद के अलावा सपा से जुड़े पूर्व चेयरमैन असलम, शमीम खान, सराफत खान और मतीन खान के ख़िलाफ़ अलीदाद के बेटे के कहने पर शिकायत दर्ज हुई है। बहरहाल मुरादाबाद से सामने आई ये चौंकाने वाली ख़बर देख हर कोई हैरान है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें