Advertisement

'एक भी मिसाइल नहीं रोक सके…भारत ने घुसकर मारा', पाकिस्तानी नागरिक ने ही खोल डाली PAK सेना की पोल, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उसने पाकिस्तानी सेना की रक्षा प्रणाली में बड़ी खामियों और किसी भी हमले को विफल करने की तैयारी के बारे में खुलकर बात की है. जानिए क्या है इस वीडियो में?

nmf-author
08 May 2025
( Updated: 08 May 2025
06:12 PM )
'एक भी मिसाइल नहीं रोक सके…भारत ने घुसकर मारा', पाकिस्तानी नागरिक ने ही खोल डाली PAK सेना की पोल, वीडियो वायरल

बुधवार को जब भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में प्रमुख आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, तो पाकिस्तान ने अपनी साख बचाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा लिया. हालांकि, पाकिस्तान के ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना हिचक के पूरी बेबाकी के साथ अपनी सेना की खामियों को उजागर कर रहे हैं.


पाकिस्तानी ने खोली पाक सेना की पोल

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उसने पाकिस्तानी सेना की रक्षा प्रणाली में बड़ी खामियों और किसी भी हमले को विफल करने की तैयारी के बारे में खुलकर बात की है.

वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक कह रहा है, "कल रात भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 मिसाइल हमले किए और हैरानी की बात है सारे टारगेट पर जाकर लगे. इंडिया ने अपना टारगेट हासिल कर लिया और हम एक भी मिसाइल को रोक नहीं सके. हम पूरी तरह नाकाम रहे और भारत ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया. कहावत है 'घर में घुसकर मारना', और भारत ने यही काम करके दिखाया. हम भारत को रोक नहीं सके.

उसने आगे कहा, "आप लोग यह मत सोचें कि मैं भारत की तारीफ कर रहा हूं. आप सुनते आ रहे हैं कि ईरान ने इजरायल की ओर लक्ष्य करके हजारों मिसाइल दाग दी. लेकिन वास्तव में इजरायल में एक भी मिसाइल नहीं गिरती क्योंकि उनका डिफेंस सिस्टम बहुत मजबूत है. ईरान की केवल एक-दो मिसाइल ही मुश्किल से इजरायल में जाकर गिर पाती हैं. इजरायल के डिफेंस सिस्टम की तुलना में हमारा हाल बुरा है. हम भारत की 24 मिसाइल में एक को भी गिरा नहीं पाए."

वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक ने अपने देश की सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, "गनीमत यह रही कि भारत ने हमारे सैन्य ठिकानों या रिहायशी इलाकों पर हमला नहीं किया. भारत ऐसा करता तब भी हम उन मिसाइलों को रोक नहीं पाते. भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में रातभर अफवाहों का दौर चलता रहा कि हमने भारत के विमान गिरा दिए. कई तस्वीरें वायरल होने लगीं, लेकिन मैंने खुद चेक किया तो पता चला कि सभी फोटो कई महीने पुराने हैं. अंत में हमारी ओर से भारतीय विमानों को गिराने के दावे फेक न्यूज ही साबित हुए."

इतनी स्पष्टता के साथ पाकिस्तानी रक्षा तंत्र की कमियों को स्वीकारने के बाद यह पाकिस्तानी व्यक्ति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और उसका वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, क्योंकि यह पाकिस्तान के झूठे दावों और बयानबाजी की कलई खोलता है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें