Advertisement

‘पहले शारीरिक संबंध फिर धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने का दबाव’, लव-जिहाद मामले में यूट्यूबर मणि मेराज गिरफ्तार, को-एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन मणि मेराज और उनकी टीम के सदस्य सैफुल अंसारी को यूपी पुलिस ने 'लव जिहाद' और दुष्कर्म के आरोपों में पटना के अनीसाबाद से गिरफ्तार किया है.

Author
05 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:15 AM )
‘पहले शारीरिक संबंध फिर धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने का दबाव’, लव-जिहाद मामले में यूट्यूबर मणि मेराज गिरफ्तार, को-एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
Mani Meraj

मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन मणि मेराज की परेशानियां बढ़ गई है. मणि मेराज और उनकी टीम के सदस्य सैफुल अंसारी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरा मामला 'लव जिहाद' और दुष्कर्म से जुड़ा है. दोनों को पटना के अनीसाबाद से गिरफ्तार किया गया जब वो अपने दोस्त के फ्लैट से बाहर आ रहे थे. वह उस समय साहेबगंज जाने के लिए निकल रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा. यूपी पुलिस उन्हें पटना कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश ले गई.

कौन हैं मणि मेराज?

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के मणि मेराज एक यूट्यूबर हैं जो अपनी शॉर्ट कॉमेडी के कारण काफी मशहूर हुए थे. हाल ही में उन्होंने क भोजपुरी फिल्म भी बनाई. इस दौरान अपनी को-एक्ट्रेस के साथ चल रहे विवादों को लेकर चर्चा में थे. दरअसल उनकी को-एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद इस मामले ने तुल पकड़ लिया. मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि मणि मेराज को यूपी के खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. युवती ने मेराज पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया और खोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

क्या है पीड़िता का आरोप?

घटना के संबंध में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनिमेराज पहले से शादी-शुदा है और उसने मुझसे शादीशुदा होने की बात छिपाई. युवती ने आगे कहा कि करीब ढाई साल पहले यूट्यूबर मनिमेराज ने खुद को अविवाहित बताकर उससे दोस्ती की. फिर एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मेराज ने उसे बेहोश कर दिया और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. होश आने पर लड़की को जब इस बात का एहसास हुआ तब उसने इस बात का विरोध किया. विरोध करने पर मेराज ने उसे शादी का झांसा देकर उसे चुप करा दिया था.

युवती से मणि मेराज ने की शादी!

पीड़िता ने आगे ये भी कहा कि मेराज उसे अपने घर ले गए और शादी भी कर ली, लेकिन इस शादी को छिपाकर रखने को कहा. इस दौरान वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई, जिसका मेराज ने गर्भपात करा दिया. 

यह भी पढ़ें

इतना ही नहीं युवती ने यह भी आरोप लगाया कि मेराज उसे धर्म परिवर्तन करने और गोमांस खाने तक का दबाव बनाया. इस दौरान मेराज ने उससे लाखों रुपये हड़प लिए. कुछ दिन के बाद युवती को पता चला कि मेराज पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. इसके अलावा मेराज के कई अन्य लड़कियों से भी संबंध हैं. जब युवती ने इस बात का विरोध किया तब मेराज ने उसके साथ मारपीट की, फिर उसके परिवारवालों ने जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस अब इसी मामले में मणि मेराज से गहन पूछताछ कर रही है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें