Advertisement

‘पाक में इतने आदमी नहीं, जितने यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं’, रोंगटे खड़े कर देगा Border 2 का ट्रेलर, सनी देओल की दहाड़ से पाकिस्तान में हाहाकार!

'बॉर्डर-2' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सनी देओल की दमदार आवाज ने पुराने 'बॉर्डर' की यादें ताजा कर दी. ट्रेलर में युद्ध के मैदान से लेकर परिवार और प्यार से जुड़े इमोशन्स को डाला गया है.

‘पाक में इतने आदमी नहीं, जितने यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं’, रोंगटे खड़े कर देगा Border 2 का ट्रेलर, सनी देओल की दहाड़ से पाकिस्तान में हाहाकार!

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर-2' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सनी देओल की दमदार आवाज ने पुराने 'बॉर्डर' की यादें ताजा कर दी. 

सनी के डायलॉग डिलीवरी के कायल हुए लोग

फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की युद्ध के मैदान से लेकर घर के आंगन तक की तीन अलग-अलग जिंदगियों को एक साथ दिखाने की कोशिश की गई है. ट्रेलर रिलीज के साथ फैंस अभिनेता सनी के डायलॉग डिलीवरी के कायल हो चुके हैं. 

फिल्म के ट्रेलर में क्या दिखाया गया है?

मेकर्स ने 'बॉर्डर-2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें शुरुआत ही सनी देओल की दमदार स्पीच से होती है. वे कहते हैं, "फौजी के लिए बॉर्डर नक्शे पर खींची लकीर नहीं है, बल्कि वादा है देश से कि जहां वो खड़ा है, उससे आगे कोई नहीं जा पाएगा। न हमारे दुश्मन आ पाएंगे और न गोली.” ट्रेलर में वरुण धवन और सनी देओल के खून से लथपथ सीन को दिखाया गया है, जिसमें दुश्मन का टैंक उन्हें निशाना बनाए हुए है. 

बॉर्डर 2 के ट्रेलर पर फैंस ने लुटाया प्यार

ट्रेलर में युद्ध के मैदान से लेकर परिवार और प्यार से जुड़े इमोशन्स को डाला गया है. युद्ध के मैदान से इतर कैसे चारों फौजी अपने परिवार और बच्चों से कितना प्यार करते हैं, लेकिन जहां बात धरती मां की आती है, वहां जन्म देने वाली मां को भी हंसते-हंसते अलविदा कह देते हैं. फैंस रिलीज के साथ ट्रेलर को खूब प्यार दे रहे हैं.  एक यूजर ने तारीफ कर लिखा, “हिला दो बॉक्स ऑफिस  हर हिन्दुस्तानी अपने परिवार के साथ बॉर्डर 2 देखे , देश सबसे पहले ”

एक अन्य यूजर ने लिखा, "वही शेर जैसी दहाड़, वाह ! क्या बात है sunny Deol पाजी”

इसके अलावा एक और यूजर शनी पाजी वो हिरो है जों एक दहाड़ से पुरी मुवी हिंट हो जाती हैं

वहीं एक और यूजर ने लिखा, All time blockbuster. 100 cr day one. Sunny deol storms the screen

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, Taiyaar ho jao dosto cinema housefull hone wala hai 

वहीं एक और यूजर ने लिखा,Jab Hamare Sher Sunny Paji Dahdte hai to Sabi Record Toot te Hai

मेकर्स ने अफवाहें फैलाने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया

इससे पहले खबरें आ रही थीं कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने में काफी समय लगने वाला है क्योंकि एडिटिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के साथ अफवाहें फैलाने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया है. 

क़ौन निभा रहा किसका किरदार 

फिल्म के किरदारों की बात करें तो सनी देओल ने कुलदीप सिंह चांदपुरी, वरुण धवन ने कर्नल होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ ने निर्मलजीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी ने नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत का रोल प्ले किया है. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें