'आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा’, BMC चुनाव में उद्धव ठाकरे का हुआ बुरा हाल, क्या लग गया कंगना रनौत का श्राप?
बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे की हार हुई है. दोनों भाई उद्धव और राज ठाकरे दो दशक बाद साथ आए लेकिन उसके बाद भी चुनाव अपने हक में नहीं कर पाए. अब बीएमसी चुनाव में शिवसेना की हार के बाद कंगना रनौत का पुराना बयान वायरल हो रहा है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सालों पहले शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे को श्राप दिया था, आज लगता है कंगना का श्राप ठाकरे को लग गया है. दरअसल महाराष्ट्र के बीएमसी चुनावों में शिवसेना को हार का सामना करना पड़ा है. चुनावी नतीजों से साफ हो गया है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने के बावजूद पार्टी का दबदबा कमजोर दिखा. बीजेपी और एकनाथ शिंदे ने मिलकर शिवसेना के लंबे समय से बनाए गए किले पर जोरदार हमला किया.
BMC चुनाव में हारे ठाकरे ब्रदर्स
कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे अब अपने लंबे समय के कब्जे वाले बीएमसी पर भी नियंत्रण खोते नजर आ रहे हैं. बाला साहेब ठाकरे की विरासत का यह आखिरी मजबूत केंद्र माना जाता था, लेकिन इस बार पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में कम रहा. अब मुंबई की सियासत पर बीजेपी का कब्जा होता दिख रहा है. महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका में हुए चुनाव में बीजेपी का पल्डा भारी दिख रहा है. बीजेपी को बीएमसी चुनाव में पहली बार बहुमत मिलता दिख रहा है. नागपुर से लेकर पुणे तक में बीजेपी अपना मेयर बनाती दिख रही हैं जबकि ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी पूरी तरह से फेल रही है.
क्या उद्धव ठाकरे को लगा कंगना रनौत का श्राप
बीएमसी चुनाव में तीन दशक बाद उद्धव ठाकरे की हार हुई है. अब उनकी कुर्सी हाथ से चली गई है. दोनों भाई उद्धव और राज ठाकरे दो दशक बाद साथ आए लेकिन उसके बाद भी चुनाव अपने हक में नहीं कर पाए. अब बीएमसी चुनाव में शिवसेना की हार के बाद कंगना रनौत का पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो उद्धव ठाकरे को श्राप देती दिख रही हैं और कह रहीं है कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा.
कंगना ने क्यों दिया था उद्धव ठाकरे को श्राप
बता दे कि सितंबर 2020 में मुंबई के बांद्रा स्थित कंगना रनौत के घर को बीएमसी ने तोड़ दिया था. बीएमसी ने कंगना के घर के कुछ हिस्से को अवैध तरीक़े से बना हुआ बताया था. उस टाइम कंगना रनौत का शिवसेना से विवाद चल रहा था, ये वही टाइम था, जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे.कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी.जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार भड़क गई थी. इसी बीच कंगना का भी घर तोड़ दिया गया था. जिसके बाद ने उद्धव ठाकरे को श्राप तक दे दिया था.
कंगना ने उद्धव को बद्दुआ देते हुए कहा था की आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा.कुछ साल बाद ही उद्धव की सरकार ही हिल गई थी और उन्हें सीएम के पद इस्तीफ़ा देना पड़ा था. वहीं अब उद्धव ठाकरे को बीएमसी से भी हाथ धोना पड़ गया है.
मंडी से बीजेपी सांसद हैं कंगना रनौत
बात करें कंगना की तो वो फ़िलहाल एक्ट्रेस होने के साथ साथ बीजेपी सांसद भी हैं. कंगना रनौत ने मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस के विक्रमादित्य चुनावी मैदान में उतरे थे.दोनों के बीच चुनाव के दौरान ज़ुबानी जंग छिड़ गई थी.इस दौरान कांग्रेस ने कंगना ने खूब विवादित कमेंट किए थे. हालाँकि कंगना के कंगना भी नहीं ढगमगाए थे, उन्होंने मंडी में जमकर रैलियाँ की थी. नतीजा ये निकला की कंगना ने विक्रमादित्य को लगभग 74 हजार वोटों से मात दी थी.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें