Advertisement

'तुम बहुत बड़े बेवकूफ हो', एकता कपूर ने लगाई अनुराग कश्यप की क्लास, जानिए क्या है पूरा मामला!

एकता कपूर ने हाल ही में जाने माने फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप को लताड़ लगाई है. दरअसल अनुराग ने नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सांरडोस पर एक विवादिय बयान दिया था, जिसपर एकता कपूर ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फ़िल्ममेकर को खरी खोटी सुनाई है.

'तुम बहुत बड़े बेवकूफ हो', एकता कपूर ने लगाई अनुराग कश्यप की क्लास, जानिए क्या है पूरा मामला!

टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के एक बयान पर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, अनुराग कश्यप ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस को उनके विचार के लिए बेवकूफ कहा था. साथ ही कहा था कि नेटफ्लिक्स को भारत में शुरुआत 'सास-बहू' सीरियल्स से करनी चाहिए थी. 

नेटफ्लिक्स के सीईओ पर भड़के अनुराग कश्यप!
दरअसल, हाल ही में सारंडोस निखिल कामथ के डब्ल्यूटीएफ पॉडकास्ट पर गए. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर दोबारा मौका मिलता तो वह भारत में 'सेक्रेड गेम्स' से शुरुआत नहीं करते. उनकी नजर में कई ऐसे पॉपुलर शो हैं, जो ज्यादा अच्छा काम करते हैं. सारंडोस के इस बयान को लेकर अनुराग कश्यप ने उनकी आलोचना की.

बता दें कि अनुराग कश्यप ने साल 2018 में नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए 'सेक्रेड गेम्स' शो बनाया था. इस पर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सारंडोस को नहीं लगता कि 'सेक्रेड गेम्स' से भारत में शुरुआत करना सही था. शायद कोई 'ज्यादा पॉपुलर' शो ज्यादा काम करता. अगर दोबारा मौका मिलता तो उन्हें 'सास-बहू' सीरियल्स से शुरुआत करनी चाहिए थी, तब ठीक चलता और अब वही कर रहे हैं. मुझे पहले से पता था कि टेक्नोलॉजी वाले कहानी कहने में बेवकूफ होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस खुद बेवकूफी की परिभाषा हैं, यह अब पता चला. अब सब कुछ समझ में आ गया है.”

अनुराग कश्यप की एकता कपूर ने लगाई क्लास!
अनुराग के इस पोस्ट पर एकता कपूर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा "तुम बहुत बेवकूफ हो... यह कहकर तुमने खुद को आगे दिखाने की कोशिश की, जैसे तुम ज्यादा स्मार्ट और कूल हो. तुम थोड़े विनम्र और समझदार बनो. यह एक ऐसी कला है जो बहुत से कलाकारों में नहीं होती. 'सास-बहू' शोज और उनका भारतीय जनता पर जो असर पड़ा है (जैसे- महिलाओं को अपनी आवाज़ मिली), इस पर शिकागो की एक मशहूर रिसर्च में अच्छी तरह से लिखा गया है!"

एकता कपूर ने आगे लिखा, "जो कलाकार बराबरी और सबको साथ लेकर चलने की बातें करते हैं, असल में वही ज्यादा ऊंच-नीच वाली सोच रखते हैं. हमें ये 'तुम हमारे साथ नहीं बैठ सकते, हम तुमसे बेहतर हैं' वाली सोच को खत्म करना चाहिए, तभी लोकतंत्र और इंसाफ सही मायनों में काम करेगा. सभी को प्यार.’’

टीवी की क्वीन हैं एकता कपूर!
एकता कपूर ने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और कई लोकप्रिय टीवी शो बनाए, जिनमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहीं तो होगा' जैसे सीरियल्स शामिल हैं. उन्हें डेली सोप की क्वीन भी कहा जाता है.

ये फिल्में बनाकर छाए अनुराग कश्यप!
बता दें कि अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड की कई जानी मानी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. उन्होंने साल 2003 में फिल्म पाँच के ज़रिए बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. अनुराग कश्यप को साल 2009 में आई Dev D के लिए काफी तारीफें मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फ़िल्मफ़ेयर का नॉमिमेशन भी मिला था. इसके अलावा उनकी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर, ugly और मनमरजियां को भी काफी पसंद किया गया था. 

अनुराग कश्यप के अपकमिंग प्रोजेक्ट!
वहीं जल्द ही अनुराग कश्यप कई बड़े प्रोजेक्ट में लेकर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही वो Shakira, Aakhiri Ride , Vishpuri और Stardust नाम की फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा अनुराग कश्यप कई फिल्मों में बतौर एक्टर के तौर पर भी काम कर रहे हैं. साल 2024 में उन्हें साउथ की फिल्म की महाराजा में काफी पसंद किया था. इस फिल्म में वो विजय सेतूपति के साथ नज़र आए थे. फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. जिसे काफी पसंद किया गया था. 

वहीं बतौर एक्टर वो जल्द ही One 2 One, Dacoit: A Love Story, Train from Chhapraula, File No 323, Delulu और 8 नाम की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. वैसे फिलहाल जिस तरह से अनुराग कश्यप ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें