Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : शो में आएगा धमाकेदार Twist, बदल जाएगी Abhir और Charu की जिंदगी !

मीडिया रिपोट्स में ऐसा बताया जा रहा है की जल्द ही चारू और अभीर को एक दूसरे से प्यार हो जाएगा और दोनों परिवार में इसे लेकर काफ़ी बवाल भी करेंगे। वहीं ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं की शो में चारू, अभीर और कियारा के बीच लव ट्राएंगल भी देखने को मिलने वाला है ।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : शो में आएगा धमाकेदार Twist, बदल जाएगी Abhir और Charu की जिंदगी !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर हाइट वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ़ शो में अभिरा और अरमान का रिश्ता टूटने की कगार पर है। वहीं शो में जल्द ही एक और नई लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है। दरअसल शो में जल्द ही चारू और अभीर का ट्रेक देखने को मिलने वाला है।लेकिन मेकर्स के इस नए ट्रेक को लोग बोरिंग बताने वाले हैं। 

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है की हर genration में ये घीसा पिटा ट्रेक सालो से देखने को मिल रहा है। लेकिन अब दर्शक इससे बौर हो गए हैं।क्योंकि शो में मेकर्स ये कहानी पहले भी दिखा चुके हैं। शो में फ़िलहाल देखने को मिल रहा है कि चारू, अभीर के ख़िलाफ़ केस लड़ रही है, जिससे उन दोनों के बीच लड़ाई भी होती है। वहीं इस बीच कियारा, चारू को एक कैफ़े में लेकर जाती है,जहां अभीर गाना गा रहा था और लड़कियाँ अभीर को गुलाब देती और उसके साथ सेल्फ़ी लेती हैं।इसके बाद अभीर वो गुलाब लेकर जाकर चारू के पास जाता है लेकिन वो गुलाब चारू को ना देकर कियारा को दे देता है, जिससे चारू चिड़ जाती और केफे से चली जाती है । 

मीडिया रिपोट्स में ऐसा बताया जा रहा है की जल्द ही चारू और अभीर को एक दूसरे से प्यार हो जाएगा और दोनों परिवार में इसे लेकर काफ़ी बवाल भी करेंगे। वहीं ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं की शो में चारू, अभीर और कियारा के बीच लव ट्राएंगल भी देखने को मिलने वाला है । ये रिश्ता क्या कहलाता है में ये ट्रेक कई बार देखा गया है कि ननद .भाभी के भाई से प्यार करने लगती है और बाद में उनकी शादी हो जाती है। दूसरी जनरेशन में देखने को मिला था कि कार्तिक की बहन कीर्ति को अपनी भाभी नायरा के भाई नक्ष से प्यार हुआ था। फिर उनकी शादी हो गई।

इसके बाद तीसरी जनरेशन में अभिनव की बहन मुस्कान को अपनी भाभी अक्षरा के भाई कायरव से प्यार होता है और उनकी भी शादी हो जाती है। अब यही कहानी चौथी जनरेशन में भी लोगों को जल्द ही देखने को मिलने वाली है कि अरमान की बहन चारु को अपनी भाभी अभीरा के भाई अभीर से प्यार होगा। इन दोनों की लव स्टोरी में कियारा कैसे बीच में आएगी ये देखना भी अब दिलचस्प होगा । वैसे फ़िलहाल शो में अभीरा और अरमान का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच गया है । शो में फ़िलहाल अभिरा ने अरमान को छोड़ अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। हालाँकि अरमान भी अब अभिरा के कॉलेज में lecturer बनकर पहुँच गए हैं।

बता दें कि अरमान अभिरा को मनाने की पूरी कोशिश कर रहा है,वहीं दूसरी तरफ़ दादी सा ने अरमान ने अभिरा को मनाने के लिए 8 दिन का वक़्त दिया है और अगर वो ऐसा नहीं कर पाया तो उसे अभिरा को तलाक देना पडे़गा । इसका मतलब अब शो में अरमान और अभिरा का रिश्ता टूटता दिख रहा है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें