Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Vidya को गिरफ्तार करेगी पुलिस, बहू का फ़र्ज़ निभाएगी Abhira !

दरअसल शो में अभिर की वजह से अरमान की मां विद्या को पुलिस गिरफ्तार करके ले जाएगी ।दरअसल शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा की विद्या कार लेकर घर से निकेलगी । रास्ते में वो एक हादसे का शिकार हो जाएगी । विद्या की कार अभिर को टक्कर मार देगी।चोट लगने की वजह से अभिर को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Vidya को गिरफ्तार करेगी पुलिस, बहू का फ़र्ज़ निभाएगी Abhira !
स्टार पल्स के सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है, शो में बीते कई दिनों से जमकर हंगामे हो रहे हैं। पोद्दार और गोयंका परिवार फ़िलहाल जयपूर गए हैं। अरमान जयपूर अभिरा को मनाने में लगा हुआ है। फ़िलहाल अभिरा और अरमान अपने रिश्ते को बचाने में लगे हुए हैं। 

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा की विद्या अभीर पर आरोप लगाती है की उसने कियारा का ग़लत फायदा उठाने की कोशिश की। जिसके बाद पोद्दार परिवार ने अभीर संग बदतमीज़ी की थी । हालाँकि अब दोनों परिवारों के सामने सच्चाई ,सामने आ गई है की अभिर ने कुछ ग़लत नहीं किया है। 

वहीं अब शो में एक और बड़ा Twist आने वाला है। दरअसल शो में अभिर की वजह से अरमान की मां विद्या को पुलिस गिरफ्तार करके ले जाएगी ।दरअसल शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा की विद्या कार लेकर घर से निकेलगी । रास्ते में वो एक हादसे का शिकार हो जाएगी । विद्या की कार अभिर को टक्कर मार देगी।चोट लगने की वजह से अभिर को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा । वहीं दूसरी तरफ़ विद्या के घर पर पुलिस पहुँच जाएगी। अभिर का एक्सीडेंट करने के आरोप में विद्या को जेल जाना पड़ जाएगा । ये ख़बर जानकर अरमान के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी ।

वहीं ये भी सुनने में आ रहा है की अरमान अपनी मां को जेल से बाहर निकालने के लिए खूब पापड़ बेलने वाला है। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है की अस्पताल में अभीर को लेकर एक बड़ा खुलासा होगा। शो में जल्द ही पता चलेगा कि अभीर ने तो झूठा एक्सीडेंट का नाटक किया है। अभीर विद्या को फँसाने के लिए ये चाल चलेगा ।हालाँकि अभिर की पोल अरमान के सामने नहीं खुलेगी ।

दूसरी तरफ अभिरा भी अपनी बहू होने का फर्ज निभाएगी. विद्या को जेल से बाहर करने के लिए अभिरा जमीन आसमान एक कर देगी. अभिरा और अरमान की मदद से विद्या जेल से बाहर आ जाएगी. ऐसे में अरमान भी अभिरा को माफ करने का फैसला करेगा. लाख कोशिशों के बाद अरमान और अभिरा एक हो जाएंगे। लेकिन दादी सा अभिरा को दोबारा माफ़ कर पाएगी या नहीं ये वाकेई में देखने वाली होगी । 

बता दें कि ये रिश्ता कहलाता है सालों से टीवी पर राज कर रहा है, ये शो साल 2009 में शुरू हुआ था । अब तक इस शो में कई generation leap ला चुके हैं, लेकिन लोग अभी भी इस शो को  पसंद कर रहे हैं। .ये रिश्ता का कहलाता है टीआरपी में भी धमाल मचा रहा है, इसने टॉप 2 में जगह बनाई हुई है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें