Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान को नाक रगड़ने पर मजबूर करेगी दादी सा,टूट जाएगी अभिरा !

अब शो के नए एपिसोड में कावेरी पोद्दार का गुरूर देखने को मिलेगा ।चलिए आपको बताते हैं की शो के नए एपीसोड में क्या देखने को मिलेगा । दरअसल शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा की मनीष, स्वर्णा और सुरेखा साथ में अभिरा और अरमान के घर पहुँच जाते हैं। अपने बच्चों को इस हाल में देखकर स्वर्णा और सुरेखा दंग रह जाते हैं और अरमान और अभिरा को घर चलने के लिए बोलते हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:  अरमान को नाक रगड़ने पर मजबूर करेगी दादी सा,टूट जाएगी  अभिरा !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जबसे अरमान और अभिरा ने पोद्दार हाउस छोड़ा तभी से दोनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दोनों मिलकर अपनी मम्मी शिवानी का ध्यान रख रहे हैं। फ़िलहाल अरमान और अभिरा एक चॉल के छोटे से मकान में रह रहे हैं। इस घर में खाना पानी कुछ नहीं है।वहीं अरमान ने अपनी वकालत छोड़ने का भी फैसला कर लिया है। 

अभिरा के घर पहुंचे गोयनका !

अब शो के नए एपिसोड में कावेरी पोद्दार का गुरूर देखने को मिलेगा ।चलिए आपको बताते हैं की शो के नए एपीसोड में क्या देखने को मिलेगा । दरअसल शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा की मनीष, स्वर्णा और सुरेखा साथ में अभिरा और अरमान के घर पहुँच जाते हैं। अपने बच्चों को इस हाल में देखकर स्वर्णा और सुरेखा दंग रह जाते हैं और अरमान और अभिरा को घर चलने के लिए बोलते हैं। 

 मनीष गोयनका ने बच्चों को दिया आशीर्वाद !

मनीष, स्वर्णा और सुरेखा दोनों के घर के लिए ढेर सारा सामान भी लेकर आते हैं। लेकिन इस दौरान अभिरा कुछ भी लेने से मना कर देती है। तभी इसी दौरान मनीष गोयनका आगे आते हैं और अरमान की तारीफ़ करते हैं। वो बताते हैं कि कैसे अरमान ने ये मुश्किल कदम उठाया है। हालांकि बाद में मनीष, स्वर्णा और सुरेखा दोनों को आशीर्वाद देकर चले जाते हैं। 

कावेरी पोद्दार ने रखी ये शर्त !

वहीं पोद्दार हाउस में चारु को पता चलता है कि अरमान अभिरा घर छोड़ चुके हैं।तभी चारु उन्हें फ़ोन लगाती है,लेकिन कावेरी पोद्दार  ऐसा होने नहीं देती । कावेरी पोद्दार साफ़ साफ़ सबके सामने बोलती है कि जब तक अरमान उसके सामने आकर माफी नहीं मांगेगा और नाक नहीं रगड़ेगा ,तब तक वो उसे घर में नहीं घूसने देगी। तभी रोहित, चारू और रूही दादी सा को खूब सुनाते हैं।लेकिन कावेरी पोद्दार पर इन बातों का कोई असर नहीं पड़ता है। 

दादी सा को क्यों आया गुस्सा ?
वहीं शो में आगे देखने को मिलेगा की अरमान को जॉब इंटरव्यू के लिए फ़ोन आता है। और वो रेडी होने चला जाता है। वहीं पोद्दार हाउस में रूही कियारा और अबीर को पग फेरे की रस्म के लिए बुलाती है,जिस वजह से कावेरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। लेकिन रूही इस दौरान दादी सा की एक नहीं सुनती और मनीषा भी दादी सा से अपनी बेटी को घर में आने देने की इजाज़त मांगती है।

टूट गई अभिरा !
वहीं दूसरी अभिरा घर की सफ़ाई करती है और तभी अक्षरा का पेन वो पानी में गिरा देती हैं। जिस वजह से वो टूट जाती है और फिर शिवानी उन्हे संभालती है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अभिरा और अरमान कावेरी पोद्दार को हरा पाते हैं या नहीं ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें