Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: करवा चौथ पर खुलेगी अभिरा की पोल, टूट जाएगा अरमान पोद्दार !

वहीं अब शो में जमकर बवाल होने वाला है, करवा चौथ के मौक़े पर अरमान और अभिरा के बीच एक बार फिर से लड़ाई होने वाली है । दरअसल करवा चौथ के मौक़े पर अरमान अभिरा के लिए सरगी लेकर आएगा, वो उसे सरगी में चॉकलेट, और ice cream देगा,ये देख अभिरा काफी इमोशल हो जाएगी । वहीं इस बीच घरवालो को पता चल जाएगा की अभिरा प्रेंग्नेंट हैं । वहीं ऐसा सुनने में आ रहा है की करवा चौथ का व्रत खोलने से पहले अभिरा बेहोश हो जाएगी । जिसके बाद अरमान काफी परेशान हो जाएगा । वो तुरंत डॉक्टर को बुलाएगा, जिसके बाद अरमान को पता चलेगा की अभिरा प्रेंग्नेंट है । लेकिन इसी के साथ अरमान को ये भी पता चलेगा की अगर अभिरा ने बच्चे को जन्म दिया तो उसकी जान भी जा सकती है ।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: करवा चौथ पर खुलेगी अभिरा की पोल, टूट जाएगा अरमान पोद्दार !
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।  शो में जमकर बवाल हो रहा है।  रुही और विद्या पहले से ही अभिरा को अपनी नफ़रत दिखा रही हैं। वहीं अब मनीषा और मनोज भी अभिरा से नाराज़ हो गए हैं।  शो में काफ़ी दिनों से अभिरा को बांझ और कभी मां ना बन पाने के ताने सुनने को मिले हैं । वहीं अब अभिरा प्रेंग्नेंट हो गई है, हाल ही में मंदिर जाकर खूब रोई खी ।  इस दौरान अभिरा बेहोश हो गई थी, जिसके बाद वो डॉक्टर के पास भी गई थी ।  फिर अभिरा को पता चला की वो प्रग्नेंट है। 

 ये ख़बर सुनकर अभिरा खुश हो बहुत हुई, लेकिन डॉक्टर ने उसे Abortion करने के लिए कहा था ।  क्योंकि इस बच्चे की वजह से अभिरा की जान भी जा सकती है।  हालाँकि अभिरा डॉक्टर की एक नहीं मान रही और वो अपनी प्रेगनेंसी की बात अरमान को भी नहीं बता रही है । जिसकी वजह से अरमान अभिरा से नाराज़ चल रहा है ।   अरमान को लग रहा है की अभिरा उससे कुछ छुपा रही है ।   जिसकी वजह से वो काफ़ी परेशान है, अरमान ने कई बार अभिरा से पूछने की कोशिश की ।  लेकिन अभिरा उसे कुछ भी बताने को राज़ी नहीं है ।   अभिरा जानती है की अगर उसे अरमान को प्रेंगन्सी के बारे में बताया तो वो उसे बच्चा नहीं करने देगा ।  

वहीं अब शो में जमकर बवाल होने वाला है, करवा चौथ के मौक़े पर अरमान और अभिरा के बीच एक बार फिर से लड़ाई होने वाली है ।   दरअसल करवा चौथ के मौक़े पर अरमान अभिरा के लिए सरगी लेकर आएगा, वो उसे सरगी में चॉकलेट, और ice cream देगा,ये देख अभिरा काफी इमोशल हो जाएगी ।  वहीं इस बीच घरवालो को पता चल जाएगा की अभिरा प्रेंग्नेंट हैं ।  वहीं ऐसा सुनने में आ रहा है की करवा चौथ का व्रत खोलने से पहले अभिरा बेहोश हो जाएगी ।   जिसके बाद अरमान काफी परेशान हो जाएगा ।  वो तुरंत डॉक्टर को बुलाएगा, जिसके बाद अरमान को पता चलेगा की अभिरा प्रेंग्नेंट है ।   लेकिन इसी के साथ अरमान को ये भी पता चलेगा की अगर अभिरा ने बच्चे को जन्म दिया तो उसकी जान भी जा सकती है ।  

अरमान को काफ़ी दुख होगा की अभिरा के प्रेंग्नेंट होने वाली बात उससे पहले परिवार के सदस्यों को पता चल गई ।   अरमान को इस ख़बर से ज़ोर का झटका लगने वाला है ।  अभिरा की प्रेगनेंसी की ख़बर जानकर पूरे पोद्दार परिवार के होश उड़ने वाले हैं ।   इस खबर से परिवार में हड़कंप मच जाएगा।  दूसरी तरफ  अभिरा अपना बच्चा गिराने से साफ इनकार कर देगी। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी अरमान अभिरा को ये बच्चा करने देगा या नहीं ।  

बता दें कि बताते चलें की  ये रिश्ता क्या कहलाता है सालो से टीवी पर राज कर रहा है। ये शो लगातार टीआरपी में बना हुआ है। ये रिश्ता क्या कहलाता है इस कदर धमाल मचा रहा है की टीवी सीरियल अनुपमा को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अभिरा की सच्चाई पता लगने के बाद शो में कौनसा नया ड्रामा होता है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें