Advertisement

कौन है Bado Badi का Singer जिसके गाने में एक्टिंग करने वाली लड़की अब पछता रही है !

Aye Haye oye hoye bado badi वैसे तो इस गाने में ना तो कोई सुर ताल नजर आती है... और ना ही गाने की लाइन दमदार नजर आती है... लेकिन इसके बावजूद युवाओं की जुबान पर बदो बदी... गाना चढ़ा हुआ है... ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन है बदो बदी गाना गाने वाला ये सिंगर, इस गाने में एक्टिंग करने वाली लड़की भारत क्यों आना चाहती है ?

कौन है Bado Badi का Singer जिसके गाने में एक्टिंग करने वाली लड़की अब पछता रही है !

इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या स्नैपचैट, सोशल मीडिया का प्लेटफार्म कोई भी हो, हर जगह एक ही गाने ने तहलका मचाया हुआ है | ये गाना है आए हाय, ओए होए, बदो बदी...बदो बदी | वैसे तो इस गाने में ना तो कोई सुर ताल नजर आती है और ना ही गाने की लाइन दमदार नजर आती है | लेकिन इसके बावजूद युवाओं की जुबान पर बदो बदी गाना चढ़ा हुआ है और हर दूसरी तीसरी रील्स आपको इसी गाने पर बनी हुई नजर ही जाएगी | ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि -


कौन है बदो बदी गाना गाने वाला ये सिंगर ?

क्या है बदो बदी गाने का असली मतलब ?

कौन है इस गाने में एक्टिंग कर रही लड़की ?

ये लड़की अब भारत क्यों आना चाहती है ?


कच्चा बादाम, बचपन का प्यार, मरून कलर सड़िया के बाद सोशल मीडिया पर अब बदो बदी गाने ने सनसनी मचा दी है | जिस पर तूफान की रफ्तार की तरह सोशल मीडिया पर रील बनाये जा रहे हैं | तो वहीं भारत में पॉपुलर हुए इस गाने के बारे में आपको बता दें, ये गाना दरअसल पाकिस्तान के रहने वाले चाहत फतेह अली खान ने गाया है | जिनका नाम पाकिस्तान के ही मशहूर गायक राहत फतेह अली खान से मिलता जुलता है | क्योंकि इस गाने में नजर आने वाले शख्स की शकल भी थोड़ी बहुत राहत फतेह अली खान से मिलती जुलती है | शायद यही वजह है कि इन महाशय ने अपना नाम ही चाहत फतेह अली खान रख लिया | जबकि इनका असली नाम काशिफ राणा है और इस गाने में नजर रहीं लड़की का नाम वाजधन राव रंगहार है | इनके बारे में भी आपको आगे डीटेल में बताएंगे | पहले जरा काशिफ राणा के बारे में जान लीजिये | पाकिस्तान के रहने वाले काशिफ राणा ने बदो बदी गाना इसी साल अप्रैल में यूट्यूब पर रिलीज किया था, जिसे अब तक 12 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं | 56 साल के चाहत फतेह अली खान को कोविड महामारी के दौरान क्रिंज सिंगर के रूप में पहचान मिली थी | यानि जब कोई गायक, सुर और ताल को छोड़कर गायिकी करने लग जाता है तो उसे 'क्रिंज पॉप' कहा जाता है | चाहत फतेह अली खान भी क्रिंज सिंगर ही हैं, जिनके गाने ने मीम फेस्ट को बढ़ावा मिला और जल्द ही वो इतने पॉपुलर हो गये कि उन्हें जानी शाह, पब्लिक डिमांड विद मोहसिन अब्बास हैदर, ऑनेस्ट ऑवर पॉडकास्ट जैसे कई पाकिस्तानी टॉक शो में बुलाया गया | इतना ही नहीं पाकिस्तानी टी ट्वेंटी लीग पीएसएल के लिए भी चाहत फतेह अली खान ये जो प्यारा PSL है गा चुके हैं | राहत ने महज एक हफ्ते में ये गाना तैयार किया, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी और अब बदो बदी गाने की वजह से राहत फतेह अली खान सुर्खियों में छाए हुए हैं | हालांकि इस गाने की वजह से चाहत फतेह अली खान जितने वायरल हो रहे हैं, अपनी एक्टिंग की वजह से उतना ही ट्रोल हो रहे हैं |


एक यूजर ने एक्स पर लिखा - आंख लड़े बदो बदी, मौका मिले कदी कदी, आये हाए ओय होय, इस युग की समाप्ति कब होगी’

गरिमा तिवारी नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा- बदो बदी रील देख ली अचानक, अब ना चाहते हुए भी मने मन वही गाये जा रही हूं, आय हाय ओए होये, बदो बदी बदो बदी

अनिल बिश्नोई नाम के एक यूजर ने तो लिख दिया - बदो बदी गाना किसने पूरा देखा, 3:07 मिनट कानों से खून निकले तो कहना, गाने के शब्द... अंखे लड़ी बदो बदी, मौका मिले कदी कदी, ओय होय... आय हाय.... ओय होय... आय हाय, बस यही है पूरे गाने में, तो आप भी जरूर सुनें’


सोशल मीडिया पर बदो बदी गाने को लेकर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं रही हैं | तो वहीं इस गाने में एक्टिंग करने वालीं एक्ट्रेस वाजधन राव रंगहार के बारे में आपको बता दें | वो तो इस गाने में एक्टिंग करके ही पछता रही हैं | हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रंगहार ने कहा - इस गाने ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया है, दुर्भाग्य से मैंने इस गाने में काम किया, लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मैं इस गाने में काम करने के लिए क्यों राजी हुई, मैंने जवाब दिया कि मेरे पास ईद के लिए कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं थे और यह चोरी करने से बेहतर था’


बदो बदी गाने में एक्टिंग करके इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कितनी फजीहत हो रही है ये आप उनके बयान से समझ सकते हैं | क्योंकि बदो बदी गाने की वजह से चाहत फतेह अली खान के साथ ही इस एक्ट्रेस को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है | तो वहीं पाकिस्तान में इस एक्ट्रेस पर पैसे देकर कमेंट्स कराने के आरोप भी लग रहे हैं, जिससे तंग आकर ये एक्ट्रेस अब भारत आना चाहती है |


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पाकिस्तानी गाने 'बदो बदी' गाने पर अब तक तीन लाख से भी ज्यादा रील्स बन चुके हैं, तो वहीं यूट्यूब पर इस गाने को 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं | चाहत फतेह अली खान ने दावा किया कि इस गाने को लिखने, रिकॉर्ड करने और संगीत में पिरोकर रिलीज करने में उन्हें एक हफ्ते का समय लगा | लेकिन इस गाने का सही मतलब शायद किसी को नहीं पता | सोशल मीडिया पर जरूर कोई इसका मतलबजबरदस्ती’ बता रहा है तो कोईबहुत बड़ा’ तो कोईधीरे धीरे’ बता रहा है | इस गाने का सही मतलब तो फिलहाल कहीं मौजूद नहीं है |


यह भी पढ़ें

12 साल पहले आया असली वर्जन

सोशल मीडिया पर इन दिनों बदो बदी गाना भले ही खूब वायरल हो रहा हो लेकिन इसका असली वर्जन 1973 में आया था जब पाकिस्तान में बनी एक फिल्म बनारसी ठग में इस गाने को नूरजहां ने गया था | उस वक्त तो ये गाना उतना पॉपुलर नहीं हुआ होगा, जितना अब हो रहा है | सोशल मीडिया की वजह से ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है | बदो बदी का असली मतलब भले ही किसी को ना पता हो लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है | 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें