Advertisement

Modi सरकार ने ALTT समेत 25 App को बैन किया तो Ekta Kapoor ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- हम कड़े शब्दों में…

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडल्ट कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन लगाने का फैसला लिया है. वहीं इस बीच एकता कपूर ने इस मामले पर एक स्टेटमेंट जारी किया है.

Modi सरकार ने ALTT समेत 25 App को बैन किया तो Ekta Kapoor ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- हम कड़े शब्दों में…

केंद्र सरकार ने उल्लू और ऑल्ट जैसे 25 ऐप्स को आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाए जाने के चलते बैन कर दिया है. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कई तरह के दावे होने लगे कि ऑल्ट एकता कपूर की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाली ऐप है. वहीं किसी ने कहा कि बैन के बाद एकता कपूर को काफी नुकसान हुआ है.  

ऑल्ट के बैन होने पर क्या बोलीं एकता कपूर
वहीं अब इस तरह के दावों के बीच एकता कपूर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि एकता कपूर ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं हैं.  उन्होंने 2021 में ऐप से दूरी बना ली थी. 

एकता कपूर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि एकता कपूर और शोभा कपूर का ऑल्ट से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. जून 2021 में ही वे ऑल्ट से पूरी तरह अलग हो गई थीं. इसलिए अगर कोई दावा करता है कि उनका अब भी कोई जुड़ाव है, तो हम कड़े शब्दों में उसका खंडन करते हैं. मीडिया से निवेदन है कि सही और सटीक जानकारी दें. बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी नियमों और कानूनों का पालन करता है और अपनी कंपनी को ईमानदारी और जिम्मेदारी से चलाता है.’’

एकता कपूर ने बालाजी के तहत बनाए ये शोज़
बालाजी की बात करें तो यह प्रोडक्शन हाउस एकता कपूर और उनकी मां शोभा ने साल 1984 में स्थापित किया था. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'पवित्र रिश्ता', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कुमकुम भाग्य', 'ये है मोहब्बतें', 'कसम तेरे प्यार की', 'कुंडली भाग्य', 'ये है चाहते', 'भाग्य लक्ष्मी', 'परिणीति', 'मानो या ना मानो', 'हम पांच', 'कही किसी रोज', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं तो होगा', 'कही तो मिलेगा', 'कसम से', 'पिया का घर', 'तुम्हारी पाखी', और 'जोधा अकबर' जैसे कई जाने-माने टीवी सीरियल्स बने हैं.

सरकार ने 25 OTT प्लेटफॉर्म्स किए बैन
बता दें, 25 जुलाई 2025 को, भारत सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 25 वेबसाइट्स- ऐप्स को बैन कर दिया.  इनमें उल्लू, ऑल्ट, बिग शॉट्स, देशीफ्लिक्स, बूमेक्स, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, और बुल ऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.  सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक विज्ञापनों और बेहद अश्लील कंटेंट को लेकर कार्रवाई की.  

एडल्ट कंटेंट परोसने का आरोप
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन ओटीटी ऐप्स पर इरॉटिक वेब सीरीज के नाम पर एडल्ट कंटेंट बिना किसी मॉडरेशन के उपलब्ध कराई जा रही थी. जिसे लेकर कई शिकायतें मिली. इसी के आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ये बड़ा ऐक्शन लिया है.

इंटरनेट सर्विस देनी वाली कंपनियों को निर्देश 
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लिस्ट में शामिल ऐप्स को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस देनी वाली कंपनियों को निर्देश दिया है. इस निर्देश में लिखा गया है कि वे भारत में 25 ऐसी ऐप्स-वेबसाइटों की सार्वजनिक पहुंच को प्रतिबंधित करें, जिन्हें प्रतिबंधित सामग्री होस्ट करने के लिए चिह्नित किया गया है.

सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि आईटी ऐक्ट 2000 और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी (इन्टर्मीडीएरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के तहत इन्टर्मीडीएरी यानी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारी है कि वे अवैध जानकारी को हटाएं या उसकी पहुंच को बंद करें. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें