Sonakshi ने ऐसा क्या कर दिया, पति Zaheer Iqbal बोले मेरे साथ धोखा हुआ है

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल अपनी शादी के बाद भी काफ़ी चर्चा में बने हुए हैं, 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर इक़बाल ने 23 जून को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई थी, दोनों ने ना ही तो मुस्लिम धर्म से और ना ही हिंदू धर्म से शादी की थी, बल्कि दोनों ने रजिस्टर मैरिज की थी। दोनों की शादी के टाइम पर काफ़ी हंगामा मचा था।

Sonakshi ने ऐसा क्या कर दिया, पति Zaheer Iqbal बोले मेरे साथ धोखा हुआ है
Sonakshi Sinha : Sonakshi Sinha और ज़हीर इक़बाल अपनी शादी के बाद भी काफ़ी चर्चा में बने हुए हैं, 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर इक़बाल ने 23 जून को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई थी, दोनों ने ना ही तो मुस्लिम धर्म से और ना ही हिंदू धर्म से शादी की थी, बल्कि दोनों ने रजिस्टर मैरिज की थी। दोनों की शादी के टाइम पर काफ़ी हंगामा मचा था, लोगों ने एक्ट्रेस और उनके पिता शत्रुध्न सिन्हा को जमकर ट्रोल किया गया था। लोगों ने इस शादी को लव जिहाद से जोड़ दिया था, सोशल मीडिया पर लोग ये कहकर ग़ुस्सा निकाल रहे थे की हिंदू होकर सोनाक्षी एक मुस्लिम लड़के से कैसे शादी कर सकती हैं। वहीं अब शादी के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस के पति ज़हीर इक़बाल ने कहा है की सोनाक्षी ने उन के साथ धोखा किया है, शादी के कुछ दिनों बाद ही ऐसा क्या हो गया, जो ज़हीर इक़बाल को ऐसी बात बोलनी पड़ गई, चलिए बताते हैं आपको।



दरअसल हाल ही में  सोनाक्षी ने अपने instagram account पर शेयर किया था, जिसमें वो मेकअप करती दिख रही हैं और शादी के बाद वाली डेट नाइट के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। वीडियो में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा था - चलो डेटिंग कभी बंद न करें, जल्दी आओ और 30 मिनट से भी कम समय में मेरे साथ शादी के बाद वाली डेट नाइट के लिए फिर से तैयार हो जाओ


जैसे ही सोनाक्षी सिन्हा ने ये पोस्ट किया, ज़हीर इक़बाल भी इस पोस्ट पर कमेंट करने से ख़ुद को रोक नहीं पाए, एक्टर ने सोनाक्षी की पोस्ट पर दो कमेंट किए। ज़हीर ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा - 'मेरे साथ धोखा हुआ है मॉय लॉर्ड।' 

वहीं ज़हीर ने अपने दूसरे कमेंट में लिखा था- इसमें कोई हैरान नहीं है, आप हमेशा मुझसे पहले ही तैयार हो जाती हैं। ये चीटिंग है।' 

अब जिस तरह से ज़हीर ने मज़ाक़िया अंदाज में सोनाक्षी सिन्हा पर कमेंट किया है, उसपर लोग भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल की शादी काफ़ी हंगामे के बाद हुई है, मीडिया रिपोट्स की इस शादी से सोनाक्षी का परिवार खुश नहीं था , ऐसी ख़बरें थी की एक्ट्रेस के भाई लव इस शादी से खुश नहीं थे, लेकिन बाद में शत्रुध्न सिन्हा ने कहा था की हर शादी में छोटी मोटी परेशानी होती रहती हैं, लेकिन अब सब कुछ ठीक है, वहीं इस शादी की वजह से सोनाक्षी को बिहार में ना धुसने देने की धमकी भी मिल चुकी हैं, हालाँकि एक्ट्रेस फ़िलहाल अपनी शादी को enjoy कर रही हैं।

बात करें एक्ट्रेस के workfront की तो हाल ही में एक्ट्रेस की फ़िल्म kakuda रिलीज हुई है, सोनाक्षी ने पहली बार किसी horror comedy में काम किया है,फिल्म में सोनाक्षी के साथ रितेश देशमुख भी अहम रोले में नजर आए हैं,ये फिल्म थियेटर्स के बजाय ओटीटी platform zee 5 पर रिलीज़ हुई है, सोनाक्षी की इस फ़िल्म को पब्लिक की तरफ़ से mixed recations मिले हैं, जहां कुछ लोगो को ये फिल्म पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को बोरिंग बताया है, वैसे इस साल एक्ट्रस की सीरीज हीरा मंडी भी रिलीज हुई थी, सोनाक्षी की ये सीरीज उनकी शादी से पहले स्ट्रीम की गई थी, इस सीरीज में सोनाक्षी को काफी पसंद किया गया था, भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज ने कई streaming रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

वैसे शादी के बाद सोनाक्षी को ज़ोर का झटका भी लगा है,दरअसल एक्ट्रेस के हाथ से son of sardar 2 रिलीज निकल गई है,फिल्म के sequel से सोना को out कर mrunal thakur को कास्ट किया है, फिल्म के पहले पार्ट में सोनाक्षी और अजय देवगन दिखाई दिए थे,ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थी। लेकिन अब एक्ट्रेस के हाथों से उनकी ही हिट फिल्म का sequel निकल गया है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें