Advertisement

‘हम भारत में रहते हैं, बंदूक खरीदनी पड़ेगी' बेटी पैदा होने पर ऋिचा चड्ढा का अटपटा बयान, भड़के लोग बोले- PAK चले जाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋिचा चड्ढा ने बेटी के पैदा होने पर ऐसा अटपटा बयान दिया है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई है.

‘हम भारत में रहते हैं, बंदूक खरीदनी पड़ेगी' बेटी पैदा होने पर ऋिचा चड्ढा का अटपटा बयान, भड़के लोग बोले- PAK चले जाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋिचा चड्ढा अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में आ जाती है. अब उन्होंने अपनी बेटी के जन्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. 4 अक्टूबर 2022 को ऋिचा चड्ढा ने बॉलीवुड एक्टर अली फजल से शादी की थी. वहीं 16 जुलाई को रिचा ने बेटी जुनेरा इदा फजल को जन्म दिया है. एक्ट्रेस की बेटी एक साल की हो गई है. वहीं इस बीच ऋिचा ने बेटी के पैदा होने पर ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई है. 

बेटी के पैदा होने से क्यों डरीं ऋिचा चड्ढा?
क्या भारत में बेटी सुरक्षित नहीं है, ऋिचा चड्ढा के नए बयान ने लोगों के ये सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल हाल ही में रिचा ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया है कि जब उन्हें पता चला की वो एक बेटी की मां बनी हैं, तो वो काफी डर गई थी. एक्ट्रेस को बेटी के होने पर डर सता रहा था. साथ ही बेटी के होने पर वो काफी भावुक हो गई थी. 

‘हम भारत में रहते हैं, तो मुझे अब बंदूक खरीदनी पड़ेगी’
ऋिचा चड्ढा ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया, “जब आप बहुत आजादी के साथ जीते  हैं, तो आपको सब अच्छा लगता है, और आपको एक इंसान के लिए जिम्मेदार होना पड़ता है. पहले 6 महीनों के लिए बच्चे को खाना देना सबसे बड़ी कमिटमेंट की बात हैं.  लेकिन मेरा शुरुआती रिएक्शन डर था.  मैं ये सोच रही थी, ओह माय गॉड, क्या मेरी अब जिंदगी खत्म हो गई?”

इसके साथ ही ऋचा चड्ढा ने आगे कहा कि “मैंने सोचा, हम भारत में रहते हैं, तो मुझे अब बंदूक खरीदनी पड़ेगी, लेकिन फिर मैंने जल्दी ही उस विचार को बदल लिया, लेकिन इसके बाद फिर मैंने सोचा, नहीं- नहीं हम देख लेंगे जो होगा. हम अपनी बेटी को अपनी तरह स्ट्रॉन्ग बनाएंगे.”

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं ऋिचा चड्ढा
अब ऋिचा चड्डा के इस बयान पर बवाल मच गया है, लोगों सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “उसे अपने पति के साथ पाकिस्तान चले जाना चाहिए.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “कौनसी दुनिया में है ये”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “आपके माता-पिता किस देश के हैं? क्या उन्होंने सुरक्षा के लिए कोई बंदूक खरीदी थी?”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “इस तरह आप अपने ही देश, समाज और उसके लोगों को बदनाम करते हैं.”

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा, “फिर उसे एक साल तक पाकिस्तान या ईरान में रहना होगा.”

तो देखा आपने ऋिचा चड्ढा को इस तरह का बयान देना काफी भारी पड़ गया है. 

बेटी के पहले जन्मदिन पर शेयर किया पोस्ट 
बता दें कि हाल ही में जुनेरा के पहले जन्मदिन पर ऋचा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल रील वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी प्रेगनेंसी, डिलीवरी और जुनेरा के साथ बिताए शुरुआती महीनों के कुछ पल कैद थे. इस वीडियो में मां बनने के हर पल की खूबसूरती और गहराई को बेहद निजी और सलीके से साझा किया गया था. 

इसी के साथ कैप्शन में लिखा था, “हम सबकी ज़िंदगी में इतने रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा कुछ घंटों तक चली, प्रसव सिर्फ़ 20 मिनट में हुआ, प्राकृतिक जन्म! तब से ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रही, ख़ासकर मेरी... मुझे अंदर से बाहर तक सब कुछ नया सा लगता है... मेरा दिमाग़, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा. ज़ुनेरा का जन्म एक साल पहले हुआ था और मेरा भी. एक माँ के रूप में पुनर्जन्म, एक बिल्कुल नया अस्तित्व, पहले से कहीं ज़्यादा. अपने सपनों के राजकुमार के साथ एक ज़िंदगी और एक बच्चा... अगर यह एक आशीर्वाद नहीं है, तो मुझे नहीं पता क्या है.”

ऋिचा चड्ढा का वर्क फ़्रंट 
बात करें ऋिचा चड्ढा के वर्क फ़्रंट की तो एक्ट्रेस साल 2024 में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ हीरा मंडी में नज़र आई थी. सीरीज़ में उनके किरदार की काफी तारीफ़ हुई थी. वहीं जल्द ही एक्ट्रेस अभी तो पार्टी शुरु हुई है नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो Bhole Punjaban नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें