Advertisement

Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगी Viral Vada Pav Girl Chandrika, खुल गई किस्मत

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 का फैंस बड़ी से ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं…इसके पिछले दोनों सीजन्स को काफ़ी पसंद किया गया है, इस लिए जल्द ही सीज़न 3 आने वाला है…मेकर्स ने टीवी स्टार्स के साथ साथ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अप्रोच किया है…बताया जा रहा है की इस बार कई जानी मानी हस्तियों को मेकर्स शो में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं…इस बीच बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के लिए मेकर्स ने एक ऐसी शख़्स को अप्रोच किया है

Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगी Viral Vada Pav Girl Chandrika, खुल गई किस्मत
सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 का फैंस बड़ी से ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं।इसके पिछले दोनों सीजन्स को काफ़ी पसंद किया गया है। इस लिए जल्द ही सीज़न 3 आने वाला है।मेकर्स ने टीवी स्टार्स के साथ साथ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अप्रोच किया है।बताया जा रहा है की इस बार कई जानी मानी हस्तियों को मेकर्स शो में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।इस बीच बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के लिए मेकर्स ने एक ऐसी शख़्स को  अप्रोच किया है।जिसका नाम जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।दरअसल सलमान के इस शो के लिए वड़ा पाव गर्ल यानि चंद्रिका को ऑफ़र दिया गया है।

सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से वड़ा पाव गर्ल च्रंदिका छाई हुई हैं। बता दें कि बड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दिल्ली में रहती हैं। वो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में वड़ापाव का ठेला लगाती हैं। सोशल मीडिया पर वड़ा पाव गर्ल के नाम से कई वीडियोज मौदूज हैं।जिसमे चंद्रिका की दुकान के बाहर भारी भीड़ देखने को मिलती हैं।वो अपनी दुकान की वजह से ही लगातार चर्चा में बनी रहती हैं।कई बार चंद्रिका की लड़ाई वाले वीडिोज भी वाँयरल हुए हैं।वो अपनी दुकान की वजह से हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती हैं।

यही वजह है की अब कहा जा रहा है की वड़ा पाव गर्ल यानि चंद्रिका को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है।कहना ग़लत नहीं होगा की चंद्रिका की क़िस्मत चमक उठी हैं।जो उन्हें सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के लिए ऑफ़र आया है।बताया जा रहा है की फ़िलहाल चंद्रिका और मेकर्स के बीच इसे लेकर बातचीत चल रही है। अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।मेकर्स और चंद्रिका की तरह से भी इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है।ऐसे में फ़िलहाल कुछ भी बोलना जल्दबाज़ी होगी..लेकिन  मीडिया रिपोट्स में ये दावा किया जा रहा है की मेकर्स ने वड़ा पाव गर्ल को शो के लिए अप्रोच किया है।अगर चंद्रिका इस शो में नज़र आती हैं। तो मेकर्स को तगड़ी वव्यूअरशिप मिल सकती है।

वैसे भी इस बार हस्तियों के नाम शो के लिए सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही ऐसी ख़बरें आई थी की बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के लिए टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को अप्रोच किया गया है। इसके अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता से हाल ही में बाहर किए गए शहज़ादा थामी और प्रतीक्षा होनमुखे को भी अप्रोच किया गया है।वहीं प्रतीज्ञा जैसे शो में काम कर चुके अरहान बहन भी शो में नज़र आ सकते हैं।इतना ही नहीं अंकिता लोंखडे के पति विक्की जैन भी शो में दिखाई दे सकते हैं।

बिग बॉस ओटीटी के पिछले दो सीजन्स को काफ़ी पसंद किया गया है।पहले सीज़न को दिव्या अग्रवाल ने जीता था। वही शो के दूसरे सीज़न को एल्विश यादव ने जीता था।जिन्होंने वाइल्डकार्ड के तौर पर शो में एंट्री की थी। एल्विश वाले सीज़न ने वव्यूअरशिप के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।ऐसे में इसके सीजन 3 के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक हस्ती को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं।बताते चलें की बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 इस साल 3 जून से शुरू हो सकता है। जो की जीयो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।हालाँकि इस बार शो को देखने के लिए पब्लिक को जीयो सिनेमा के लिए भुगतान करना होगा।जिसके बाद इस शो आप देख सकेंगे।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वड़ा पाव गर्ल यानि चंद्रिका शो में नज़र आती हैं या नहीं।वैसे आप इस शो में वायरल वड़ा पाव गर्ल को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें