Vicky Kaushal की Chhaava ने 20वे दिन Box Office पर कमाए इतने करोड़,दंग रह गए सब !

छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । लेकिन बीते दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी । लेकिन 20 वे दिन यानि तीसरे बुधवार को छावा की कमाई में फिर से बढ़त देखने को मिली है। जहां फिल्म ने मंगल वार को 5.4 करोड़ की कमाई की थी । वहीं बुधवार को फिल्म से पहले से ज्यादा कमाई की है।दरअसल छावा ने 20वे दिन यानि बुधवार को 5. 75 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 477.65 करोड़ की कमाई की है।

Vicky Kaushal की Chhaava ने 20वे दिन Box Office पर कमाए इतने करोड़,दंग रह गए सब !
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़  कमाई कर रही है। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। । विक्की कौशल ने फिल्म छावा के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर दिया है। 


20वे दिन छावा ने किया कमाल 

छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । लेकिन बीते दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी । लेकिन 20 वे दिन यानि तीसरे बुधवार को छावा की कमाई में फिर से बढ़त देखने को मिली है। जहां फिल्म ने मंगल वार को 5.4 करोड़ की कमाई की थी । वहीं बुधवार को फिल्म से पहले से ज्यादा कमाई की है।दरअसल छावा ने 20वे दिन यानि बुधवार को 5. 75 करोड़  का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 477.65 करोड़ की कमाई की है। 

क्या 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करेगी छावा ?

बता दें कि छावा की नज़र अब 500 करोड़ के क्लब पर है। मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी । छावा ने बीते तीनों वीकेंड पर शानदार कमाई की है। ऐसे में कहा जा रहा है की फिल्म की कमाई आने वाले वीकेंड पर भी छलाँग लगा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है की चौथे वीकेंड पर  छावा की कमाई 500 करोड़ के पार पहुँच जाएगी और विक्की कौशल को करियर की पहली 500 करोड़ी फिल्म मिल जाएगी। 

इस फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। भले ही फिल्म को रिलीज़ हुए 2 हफ्ते से ऊपर हो गए हो। लेकिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो रहा है । जिस तरह से ये फिल्म बड़े बड़े एक्टर्स का रिकॉर्ड तोड़ रही है,उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

संभाजी महाराज के किरदार में दिखे विक्की कौशल !

बता दें कि  विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना  मुगल बादशाह औरंगजेब  के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है। 

विदेशों में झंडे गाड़ रही छावा ! 
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 477करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।  जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है तभी से डबल डिजीट में ही कमाई कर रही है। देश के साथ साथ विदेशों में भी ये फिल्म सफलता के झंडे गाढ़ रही है। दुनिया भर में फिल्म छावा ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।  130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है ऐसा दावा किया जा रहा है ।

फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कितने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करती है । 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें