Advertisement

टीवी के हॉट कपल कुशाल टंडन-शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप, एक्टर बोले- अब हम साथ नहीं

टीवी के सबसे क्यूट कपल में से एक कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का अब अलग हो चुके हैं, एक्टर ने सोशल मीडिया के ज़रिए ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है.

टीवी के हॉट कपल कुशाल टंडन-शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप, एक्टर बोले- अब हम साथ नहीं

टेलीविजन जगत की मशहूर जोड़ी कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के फैंस के लिए बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है. कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है. इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही इनके फैंस को ज़ोर का झटका लगा है. 

कुशाल टंडन- शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप!
बता दें कि कुशाल ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों अब साथ नहीं हैं. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक्टर  ने लिखा “मेरे चाहने वालों, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी जोशी अब साथ नहीं हैं. हमारा रिश्ता पांच महीने पहले खत्म हो चुका है. ”

कुशाल के इस पोस्ट ने टीवी इंडस्ट्री में भुचाल मचा दिया है. हालांकि बाद में एक्टर ने ये पोस्ट हटा दी. इसके अलावा, कुशाल और शिवांगी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है.  दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, लेकिन ये खबर उनके फैंस के लिए एक झटका है.  

कैसे शुरु हुई थी इनकी लव स्टोरी?
कुशाल और शिवांगी के रिश्ते की शुरुआत उनके शो ‘बरसातें - मौसम प्यार का’ के सेट पर हुई थी. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. पिछले साल अक्टूबर में कुशाल ने अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा था कि उनके माता-पिता अब उनके लिए दुल्हन की तलाश बंद कर चुके हैं. दोनों थाईलैंड के ट्रिप पर भी साथ गए थे. 

इस साल मार्च में शिवांगी ने कुशाल के जन्मदिन पर एक प्यारा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कुशाल के लिए खुशी, सफलता और अच्छे पलों की कामना की थी. 

ब्रेकअप का ऐलान कर ट्रोल हुए कुशाल टंडन!
बता दें कि कुशाल की ब्रेकअप की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, कुछ यूजर्स ने कुशाल की आलोचना की है. वही  कुछ लोगों ने कुशाल का बचाव किया है. एक यूजर ने लिखा "किसी को दोष मत दो. हमें नहीं पता कि असल में क्या हुआ. आप दोनों को ढेर सारा प्यार और शांति मिले."

वहीं एक यूजर ने एक्टर को ट्रोल करते हुए लिखा “तुम बहुत घटिया इंसान हो... उसके नए शो के प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले... तुमने अपने ब्रेकअप की घोषणा करने का फैसला किया... शर्म आनी चाहिए यार... तुम कितने असंवेदनशील हो... सब लाइमलाइट के लिए??”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “क्या वह कल रात नशे में था”

यह भी पढ़ें

नए शो में नज़र आएंगी शिवांगी जोशी!
बता दें कि कुशाल और शिवांगी अब अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. शिवांगी जोशी का तो नया शो बड़े अच्छे लगते हैं सीज़न सोनी लिव पर आज से यानि 16 जून से ऑन एयर होने जा रहा है. इस शो में शिवांगी के साथ हर्षद चोपड़ा अहम रोल में नज़र आएंगे, शो के प्रोमो में इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें