Advertisement

Toxic Vs Love & War: यश के सामने मैदान छोड़ भागे रणबीर कपूर-विक्की कौशल, टल गई सबसे बड़ी टक्कर, वजह चौंका देगी

Toxic Vs Love & War: यश के सामने मैदान छोड़ भागे रणबीर कपूर-विक्की कौशल, टल गई सबसे बड़ी टक्कर, वजह चौंका देगी

Toxic Vs Love & War: यश के सामने मैदान छोड़ भागे रणबीर कपूर-विक्की कौशल, टल गई सबसे बड़ी टक्कर, वजह चौंका देगी

बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. साल 2026 में  बॉलीवुड में ईद के मौके पर सबसे भयंकर टक्कर होने की चर्चा हो रही है. 

क्या ईद पर होगी रणबीर और यश की भयंकर टक्कर?

दरअसल ईद 2026 पर दो बड़ी फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली थी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कोशल की फिल्म लव एंड वॉर भी ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही थी, जिसका पहले ही ऐलान हो गया था. वहीं कुछ दिनों पहले ये भी खबरें आई थी कि यश की फिल्म टॉक्सिक भी ईद पर रिलीज़ होगी. ऐसे में ईद पर दो बड़ी पैन इंडिया फिल्मों के बीच महा युद्ध होने की खबरें थी.

क्यों मैदान छोड़ भागे रणबीर-विक्की कौशल?

वहीं अब बॉलीवुड की इस भिड़ंत को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और यश के बीच होने वाली टक्कर टलती दिख रही है. खबरों की मानें तो लव एंड वॉर और टॉक्सिक दोनों ही पैंन-इंडिया फिल्में हैं, दोनों ही फिल्मों की भिड़ंत से मेकर्स को भारी नुक़सान उठाना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि लव एंड वॉर की शूटिंग शेड्यूल फ़िलहाल काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में ईद 2026 पर इस फिल्म का रिलीज़ हो पाना मुश्किल है. 

नहीं हुआ लव एंड वॉर का शूट पूरा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लव एंड वॉर की लगभग 75 दिनों की शूटिंग अभी भी बाकी है. फिल्म का काम निपटाने के लिए संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर, विक्की कोशल और आलिया भट्ट से अगले साल 2026 की गर्मियों तक की तारीख़ देने की गुज़ारिश की है. वो चाहते हैं कि तीनों स्टार्स उन्हें बल्क में डेट्स दे दें. ताकि वो अपनी फिल्म का बचा हुआ काम निपटा सकें. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लव एंड वॉर की शूटिंग लगभग 40 दिन पीछे चल रही है. 

कब रिलीज होगी लव एंड वॉर 

माना जा रहा है कि अब रणबीर कपूर की लव एंड वॉर ईद तक किसी भी हालत में टॉक्सिक से भिड़ने के लिए तैयार नहीं हो पाएगी. खबरों की मानें तो भंसाली के डायरेक्शन में बन रही लव एंड वॉर को जून 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है. खबरें हैं कि भंसाली और फिल्म की स्टारकास्ट जल्द ही नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर सकते हैं. 

पीरियड गैंगस्टर फिल्म है टॉक्सिक!

फिल्म टॉक्सिक एक प्रीरियड गैंगस्टर फिल्म है.  इस फिल्म में  यश के साथ कियारा आडवाणी नज़र आएंगी. फिल्म में बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नज़र आने वाली है. फिल्म में  Nayanthara , हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और अक्षय ओबरॉय जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नज़र आएंगे.  गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है.  ये फिल्म कन्नड़ के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु,मलयालम और इंग्लिश भाषा में रिलीज़ होगी. 

लव एंड वॉर में दिखेगा लव ट्राएंगल!

लव एंड वार को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बना रहे हैं.  जो अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.  भंसाली रणबीर कपूर , आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ लव Triangle लेकर आने वाले हैं.  बताया जा रहा है की भंसाली की ये फिल्म musical ड्रामा होने वाली है.  ये फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है.  फिल्म में रणबीर और विक्की कौशल दो आर्मी अधिकारयों के किरदार में नज़र आएंगे.  फिल्म में दोनों का आलिया भट्ट के साथ लव ट्रॉयएंगल दिखाया जाएगा.  

कितने करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स

मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की नेटफ्लिक्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही 130 करोड़ में इसके डिजिटल राइट्स ख़रीद लिए हैं.  इस व़ॉर ड्रामा फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

खबरें है की फिल्म में दीपिका भी केमियो रोल में नजर आएंगी.  

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें