Advertisement

टॉम क्रूज़ का सबसे खतरनाक स्टंट... जलते पैराशूट से 16 छलांगें, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

टॉम क्रूज़ ने मिशन इम्पॉसिबल 8 की शूटिंग के दौरान जलते पैराशूट से 16 बार छलांग लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है.

टॉम क्रूज़ का सबसे खतरनाक स्टंट... जलते पैराशूट से 16 छलांगें, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी के एक्शन हीरो हैं। मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग की शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐसा खतरनाक स्टंट किया है जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं  और अब उसी स्टंट के दम पर उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टॉम क्रूज़ बने वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर

फिल्म के एक सीन में टॉम क्रूज़ ने हेलीकॉप्टर से कूदते हुए ईंधन में भीगे पैराशूट को जानबूझकर जलाया और उससे छलांग लगाई वो भी लगातार 16 बार. हर बार वो जलते हुए पैराशूट को काट कर अलग करते और बैकअप पैराशूट से सुरक्षित लैंडिंग करते. इस जानलेवा स्टंट ने उन्हें "मोस्ट फ्लेमिंग पैराशूट जंप्स इन ए फिल्म शूट" का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दिला दिया.
गिनीज के चीफ एडिटर क्रेग ग्लेनडे ने कहा,
"टॉम क्रूज़ न सिर्फ एक किरदार निभाते हैं, वो उसे जीते हैं. ये रिकॉर्ड साबित करता है कि एक्शन उनके डीएनए में है.”

मिशन इम्पॉसिबल 8' का बॉक्स ऑफिस सफर

जहां एक तरफ टॉम क्रूज़ का स्टंट सुर्खियों में है, वहीं उनकी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' (मिशन इम्पॉसिबल 8) का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी चर्चा में बना हुआ है.
• पहले हफ्ते में फिल्म ने कमाए ₹54.4 करोड़

• 21वें दिन सिर्फ ₹38 लाख की कमाई

• तीसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन ₹13.05 करोड़

• अब तक का कुल कलेक्शन ₹94.58 करोड़

• 100 करोड़ क्लब से महज़ ₹6 करोड़ दूर

 
हालांकि शुरुआती हफ्तों में फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. अब देखना होगा कि क्या फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं.
 
बता दें फिल्म में क्रूज़ का किरदार एथन हंट दक्षिण अफ्रीका के ड्रैकेन्सबर्ग पहाड़ों के ऊपर एक बाइप्लेन से एआई यूनिट के खिलाफ लड़ता है.ये सीक्वेंस न सिर्फ तकनीकी रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को रोमांचित कर देता है.

टॉम क्रूज़ का ग्लोबल स्टारडम

हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में टॉम क्रूज़ की मौजूदगी ने एक बार फिर ये साबित किया कि वो अब भी दुनिया के सबसे चर्चित और चहेते अभिनेताओं में शामिल हैं. दुनियाभर के सेलेब्स ने उनके साथ तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
 
टॉम क्रूज़ ने मिशन इम्पॉसिबल 8 के साथ एक बार फिर एक्शन, अभिनय और असली खतरे के संतुलन को नए स्तर पर पहुंचाया है. जलते पैराशूट से छलांग लगाकर उन्होंने एक नई मिसाल कायम की है. वहीं फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के बावजूद उनका स्टारडम अब भी कायम है. क्या ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी? ये देखना दिलचस्प होगा.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें