Advertisement

Thug Life Review: कंट्रोवर्सी के बाद भी नहीं चला कमल हासन का जादू, लोगों ने कहा- 'Emotionless & Boring"

कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने साउथ में रिलीज से पहले ही बवाल मचा दिया था, लेकिन फिल्म की कहानी और रिव्यू ने दर्शकों को किया निराश. जानिए सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग और क्यों बताया इसे कमल हासन की सबसे कमजोर फिल्म.

05 Jun, 2025
( Updated: 06 Jun, 2025
10:55 AM )
Thug Life Review: कंट्रोवर्सी के बाद भी नहीं चला कमल हासन का जादू, लोगों ने कहा- 'Emotionless & Boring"

कमल हासन और मणिरत्नम, ये नाम सुनते ही फिल्म लवर्स को सालों पुरानी सुपरहिट फिल्म ‘नायकन’ याद आ जाती है. उसी आइकोनिक जोड़ी की नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ आज थियेटर्स में रिलीज हो गई है. फैन्स को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन अब जब फिल्म आ गई है, तो सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं “उम्मीद बहुत थी, लेकिन दिल टूटा.”

पहला रिएक्शन: फैन्स निराश

फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए और सच कहें तो इनमें से ज्यादातर पॉजिटिव नहीं हैं.
एक यूजर ने लिखा:"ठग लाइफ में कुछ खास नहीं है. ना कहानी में दम है, ना किरदारों में जान. म्यूजिक भी बस ठीक-ठाक है.”

दूसरे ने कहा: "कमल हासन का एक्टिंग क्लास है, लेकिन उनके लंबे-लंबे डायलॉग्स सुनकर नींद आने लगी.“

फिल्म में क्या कमी रह गई?

फिल्म का आइडिया और स्टारकास्ट कमाल की है — कमल हासन, सिम्बू, त्रिशा, अली फज़ल, ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे कई बड़े चेहरे इसमें हैं.
लेकिन लोग कह रहे हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट कन्फ्यूजिंग है, भावनाएं मिसिंग हैं, और दूसरा हाफ बहुत स्लो है.
"ना क्लाइमैक्स में दम था, ना किरदारों की कोई गहराई महसूस हुई," ऐसा कई लोगों का कहना है.

एआर रहमान का म्यूजिक – हां या ना?

फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है  और उनसे उम्मीद हमेशा हाई रहती है. कुछ लोगों को गाने अच्छे लगे, लेकिन कुछ ने कहा कि इस बार रहमान का म्यूजिक फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाया.

फिल्म से पहले ही हुआ था विवाद

फिल्म की रिलीज से पहले भी एक कॉन्ट्रोवर्सी ने माहौल गर्मा दिया था. कमल हासन ने एक इवेंट में कहा कि "कन्नड़ भाषा की जड़ें तमिल में हैं", जिससे कर्नाटक में विरोध शुरू हो गया. मामला कोर्ट तक गया और इसने फिल्म के ऊपर एक नेगेटिव माहौल भी बना दिया.

'नायकन' का जादू दोहराने की कोशिश

बता दें नायकन जैसी आइकोनिक फिल्म देने के बाद मणिरत्नम और कमल हासन से लोगों को उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं. लेकिन लगता है इस बार वो इमोशनल कनेक्शन और स्टोरीटेलिंग में चूक गए."टेक्निकली फिल्म शानदार है, लेकिन दिल छूने वाली बात मिसिंग है," यही लोगों की शिकायत है.

कुल मिलाकर, ‘ठग लाइफ’ एक बड़ी फिल्म है जिसमें बड़ा बजट, दमदार एक्टर्स और टॉप क्लास म्यूजिक है.लेकिन अगर बात करें कहानी, इमोशन और स्क्रिप्ट की, तो यहां फिल्म कमजोर पड़ती है.

यह भी पढ़ें

अगर आप कमल हासन और मणिरत्नम के फैन हैं तो देख सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा उम्मीद लेकर मत जाइए

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें