Advertisement

'ये ग्लोब की सबसे अच्छी फिल्म होगी', PM मोदी-CM फडणवीस ने देखी रणबीर कपूर की रामायण? जमकर की तारीफ!

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का कहना है की ये फिल्म ग्लोबल की सबसे अच्छी फिल्म होगी. बता दें कि देवेन्द्र फडणवीस मुंबई में हो रहे वेव्स 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम फडणवीस ने फिल्म रामायण के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से बात की.

'ये ग्लोब की सबसे अच्छी फिल्म होगी', PM मोदी-CM फडणवीस ने देखी रणबीर कपूर की रामायण? जमकर की तारीफ!
बॉलीवुड में सबसे महंगी रामायण बनने जा रही है, जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं, इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता और साउथ एक्टर यश रावण के रोल में नज़र आएंगे.

क्या PM मोदी-फडणवीस ने देखी रामायण?


वहीं इस बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की तारीफ़ करते दिख रहे हैं, सीएम का कहना है की  हाल ही में वो पीएम मोदी के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के पेवेलियन पहुंचे थे. जहां वो फिल्म रामायण की क्वालिटी देखकर हैरान रह गए थे. 

दरअसल महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का कहना है की ये फिल्म ग्लोबल की सबसे अच्छी फिल्म होगी. बता दें कि देवेन्द्र फडणवीस मुंबई में हो रहे वेव्स 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम फडणवीस ने फिल्म रामायण के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से बात की. 

फिल्म रामायण की तारीफ में क्या बोले सीएम फडणवीस!

सीएम फडणवीस का एक वीडियो हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि "मुझे लगता है कि जैसा कि आपने कहा हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं. हमारी आर्ट, ड्रामा, म्यूजिक बहुत पुराना है और हम बस इसे नई टेकनोलॉजी के साथ जोड़ना चाहते थे, और मुझे लगता है कि आप यही कर रहे हैं. तो कल जब मैं पीएम मोदी के साथ आपके पवेलियन पहुंचा, मैं रामायण की उस क्वालिटी को देखकर हैरान था जो आप बना रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी नई जनरेशन को कहानी बताने का यही तरीका है और मुझे लगता है जो आप बना रहे हैं वो ग्लोब में सबसे अच्छा होगा.”

बॉयकॉट का सताएगा डर!

साल 2023 में रिलीज़ हुई प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरूष को लेकर भी काफी बवाल हुआ था. फिल्म में Facts के साथ छेड़ छाड़ की गई थी.  वहीं फिल्म में रावण और हनुमान के किरदारों को जिस तरह की भेष भुषा दी गई थी, उसका भी लोगों ने विरोध किया था.  550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनॉन ने माता सीता , सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था.  Om raut के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म बॉयकॉट की बली चढ़ गई थी. अब नितेश तिवारी की रामायण में कोई कमी निकली तो ये फिल्म भी लोगों के निशाने पर आ सकती हैं. 
रामायण की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर और सई पल्लवी के अलावा भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं.  दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे.  इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, साक्षी तंवर मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को नमित मल्होत्रा  प्रोड्यूस कर रहे हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महँगी फ़िल्म होने वाली है.  रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा,  जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा.  खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें