Advertisement

'यह समय भी गुजर जाएगा,’ गुरु रंधावा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, बोले- भगवान मेरे पंजाब पर कृपा करें

पंजाब इन दिनों भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है. इस मुश्किल घड़ी में जहां सरकार और राहत टीमें काम कर रही हैं, वहीं समाज के कुछ संवेदनशील लोग भी अपने स्तर पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, जिन्होंने न सिर्फ मदद पहुंचाई, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए और लोगों को भी मदद करने के लिए प्रेरित किया.

'यह समय भी गुजर जाएगा,’ गुरु रंधावा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, बोले- भगवान मेरे पंजाब पर कृपा करें

पंजाब इन दिनों भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है. नदियों के उफान और लगातार बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए हैं. सैकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं, लोगों के घर उजड़ गए हैं, फसलें तबाह हो गई हैं, और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

गुरु रंधावा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

 इस मुश्किल घड़ी में जहां सरकार और राहत टीमें काम कर रही हैं, वहीं समाज के कुछ संवेदनशील लोग भी अपने स्तर पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, जिन्होंने न सिर्फ मदद पहुंचाई, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए और लोगों को भी मदद करने के लिए प्रेरित किया. 

‘आइए हम सभी पंजाब की मदद करें’

गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें उनकी टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी की बोतलें और जरूरी सामान लेकर जाती दिखाई दे रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी टीम पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है.  इन वीडियो के साथ गुरु रंधावा ने लिखा, "आज और टीमें राशन-पानी लेकर जाएंगी. आप भी जितनी हो सके मदद करें. आइए हम सभी पंजाब की मदद करें, अपने परिवारों के साथ खड़े हों. वाहेगुरु… यह समय भी गुजर जाएगा!!"

गुरु रंधावा की तारीफ कर रहे लोग

गुरु रंधावा की इस पोस्ट पर उनके लाखों फैंस ने दिल से प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने उन्हें 'रियल हीरो' कहा, तो कुछ ने लिखा आपने दिल जीत लिया गुरु पाजी. एक यूजर ने लिखा, ''आपकी तरह काश और भी सेलेब्रिटी ऐसे ही मदद के लिए आगे आएं.’’

दूसरे यूजर ने लिखा, ''आपकी इंसानियत को सलाम, बहुतों के लिए प्रेरणा हो आप.’’

अन्य फैंस ने लिखा, ''इतने बड़े स्टार होकर भी इतना डाउन टू अर्थ... रेस्पेक्ट फॉर यू भाई,'' ''वाहेगुरु आपको और ताकत दे, आपने जो किया वो सच में बड़ा काम है,'' ''मैं सिर्फ इतना कहूंगा, आप पर गर्व है.’’

‘भगवान मेरे पंजाब पर कृपा करें’

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी गुरु रंधावा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर करते हुए करते हुए लिखा था, “आइए हम सब एक समुदाय के रूप में अपना योगदान दें और पंजाब और आस-पास के राज्यों की मदद करें आइए अभी मदद करें भगवान मेरे पंजाब पर कृपा करें. वाहेगुरु धन्यवाद टीम.”

गुरु रंधावा ने सुपरहिट गाने

'पटोला' से मिली सफलता को गुरु रंधावा ने खुद पर हावी होने नहीं दिया और उन्होंने 'लाहौर', 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट', 'बन जा रानी', 'मेड इन इंडिया', 'ईशारे तेरे', 'तेरे ते', 'स्लोली स्लोली' और 'दारु वारगी' जैसे मशहूर गाने गाए. उनके गाने 'लाहौर' को यूट्यूब पर 1.1 बिलियन से अधिक और 'हाई रेटेड गबरू' को 1.2 बिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. गुरु के कई गाने ऐसे हैं, जिन्हें 500 मिलियन से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं और आज भी शादियों और पार्टियों में जमकर बजते हैं. 

इन बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाए गाने

पंजाबी गानों के जरिए सफलता का स्वाद चखने वाले गुरु ने 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' के गाने 'सूट सूट करदा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'तुम्हारी सुलु', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'नवाबजादे' और 'ब्लैकमेल' जैसी फिल्मों में भी गाने गाए. 

गुरु रंधावा के इस गाने पर हुआ विवाद

हाल ही में, उनके गाने 'अजुल' को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. उनके इस गाने में स्कूली लड़कियों की छवि को खराब करने का आरोप लगा है. इस विवाद के बीच यह गाना युवाओं की जुबान पर चढ़ा हुआ है और यूट्यूब पर इस गाने को 40 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें