'ये सबसे मुश्किल वक्त है...', दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर कैंसर, भावुक हुईं एक्ट्रेस ने कहा- मेरे लिए दुआ करें

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर, इमोशनल पोस्ट में फैंस से मांगी दुआएं. जानिए उनकी हेल्थ से जुड़ी ताजा अपडेट.

'ये सबसे मुश्किल वक्त है...', दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर कैंसर, भावुक हुईं एक्ट्रेस ने कहा- मेरे लिए दुआ करें
टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी और हर दिल अजीज एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी के सबसे चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक दौर से गुजर रही हैं. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन जब मामूली से पेट दर्द के लिए उन्होंने मेडिकल जांच करवाई, तब जो सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया. किसी को अंदाजा नहीं था कि ये तकलीफ इतनी गंभीर हो सकती है. और जब दीपिका ने खुद अपनी हालत को सबके सामने लाया, तो हर आंख नम हो गई और दिल दुआओं से भर उठा.

दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें स्टेज 2 का लिवर कैंसर है. ये खबर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के हर कोने में एक झटका बनकर पहुंची है.

एक दर्द, जिसने बदल दी जिंदगी की दिशा

दीपिका ने जो पोस्ट लिखा है, वो दिल को छू जाने वाला है. उनकी मजबूती, हिम्मत और उम्मीद हर एक शब्द में झलक रही है:
"जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की वजह से अस्पताल जाना और फिर पता लगाना कि ये लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता लगना कि ट्यूमर दूसरे स्टेज का घातक (कैंसरयुक्त) है.”
ये पढ़ते ही एक सन्नाटा सा छा जाता है… लेकिन इसके बाद जो उन्होंने लिखा, वो बताता है कि दीपिका सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक फाइटर हैं.
"ये हमारे अब तक के एक्सपीरियंस किया गया सबसे मुश्किल समय है. लेकिन मैं पूरी तरह से पॉजीटिव हूं, इस हालत का सामना करने और इससे और भी मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए सोच लिया है. इंशाल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी से प्यार और दुआएं मिल रही हैं, मैं इस सिचुएशन से भी बाहर निकलूंगी.”

सेलेब्स ने भी कीं दुआएं

जैसे ही दीपिका का पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं और दुआओं की बाढ़ आ गई. उनके करीबी दोस्त, को-स्टार्स और फैंस हर कोई इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ा दिखा.
  • अविका गौर, जिन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ में दीपिका की बहन का किरदार निभाया था, ने लिखा:
"आपकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रही हूं दी.”

  • जयती भाटिया ने भावुक होकर कहा:
"तुम बहुत बहादुर हो, तुम हिम्मत रखो.”

  • राजीव अदातिया ने अपनी भावनाएं इन शब्दों में जाहिर कीं:
"हमेशा आपके साथ दीपिका. आप एक मजबूत लड़की और लड़ाकू हैं.आप ठीक हो जाएंगी.आपको ढेर सारा प्यार और दुआएं भेज              रहा हूं.”

  • श्रद्धा आर्या ने कमेंट किया:
"दुआएं और बहुत सारा प्यार.”


शोएब इब्राहिम का प्यार और समर्थन

इस कठिन समय में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम लगातार उनके साथ हैं और फैंस को अपडेट भी दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दीपिका की हेल्थ के बारे में बताया:
"दीपिका की हेल्थ अपडेट दे रहा हूं, उसका बुखार कंट्रोल में है और वो घर वापस आ गई है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो उसकी सर्जरी अगले हफ्ते होगी. प्लीज उसे अपनी दुआओं में रखें. जैसा कि आप सभी जानते हैं, सबा और खालिद को एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. प्लीज बच्चे और सबा को अपना आशीर्वाद दें.”

दुआओं का वक्त है
कभी-कभी जिंदगी सबसे मजबूत लोगों की परीक्षा लेती है. दीपिका कक्कड़ आज उसी परीक्षा से गुजर रही हैं.लेकिन उनकी उम्मीद और हिम्मत देखकर यकीन होता है कि वो इस लड़ाई को जीतकर और भी मजबूती से लौटेंगी.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें