Advertisement

इस Handsome Hunk ने जीता Khatron Ke Khiladi 14, देखते रह गए सब !

ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 14 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। शो को शुरू हुए 2 हफ़्तों से ज़्यादा हो चुके हैं। वहीं इस बीच रोहित शेट्टी के इस शो को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल शो के फिनाले से पहले ही शो के विनर के नाम का खुलासा हो गया है। बता दें कि कुछ ही महीनों में ये शो अपने फिनाले के क़रीब पहुँच जाएगा। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की आख़िर इस बार ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 14 की ट्रॉफ़ी किसके आगे लगाने वाली है।

16 Aug, 2024
( Updated: 16 Aug, 2024
05:40 PM )
इस Handsome Hunk ने जीता Khatron Ke Khiladi 14, देखते रह गए सब !
रोहित शेट्टी का शो खतरो के खिलाड़ी सीज़न 14 धमाल मचा रहा है। ये शो जबसे शुरू हुआ है। तभी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। हर साल ये शो जब जब टीवी पर दस्तक देता है तब तब टीआरपी में धमाल मचा देता है।  फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतज़ार करते हैं।  अब फाइनली ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 14 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। शो को शुरू हुए 2 हफ़्तों से ज़्यादा हो चुके हैं।  वहीं इस बीच रोहित शेट्टी के इस शो को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल शो के फिनाले से पहले ही  शो के विनर के नाम का खुलासा हो गया है। 

बता दें कि कुछ ही महीनों में ये शो अपने फिनाले के क़रीब पहुँच जाएगा।  ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की आख़िर इस बार ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 14 की ट्रॉफ़ी किसके आगे लगाने वाली है। मीडिया रिपोट्स की माने तो टीवी के जाने माने एक्टर के हाथ शो की ट्रॉफ़ी लग सकती है। मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चाएँ हो रही है शो का एक हैंडसम हंक एक्टर ख़तरों के खिलाड़ी का विनर बनने वाला है। शो को विनर को लेकर यूँ तो ख़तरो के खिलाड़ी के मेकर्स की तरफ़ से तो ऑफिशियली नाम सामने नहीं आया है।  लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की शो के विनर का नाम लीक हो गया है। 

बता दें कि स्टार प्लस के शो इमली में लीड रोल निभाने वाले गश्मीर महाजनी का नाम शो के विनर के तौर पर वायरल हो रहा है।  सुनने में आ रहा है की गश्मीर महाजनी ख़तरो के खिलाड़ी सीज़न 14 के विनर बन सकते हैं। बता दें कि इस शो को  टीवी पर शो शुरू होने से पहले शूट किया जा चुका है। ऐसे में कहा जा रहा है की शो की ट्रॉफी गश्मीर ने जीत ली है। वैसे भी अभी तक शो में गश्मीर महाजनी  काफ़ी अच्छा Perform कर रहे हैं। जो बाक़ी के कंटेस्टेंट के लिए टफ कॉम्पटिशन साबित हो रहे हो रहे हैं। 

बता दें कि इस बार ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 14 काफ़ी ज़्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। शो के शुरू होने के कुछ दिन ही असिम रियाज़ का रोहित शेट्टी के साथ झगड़ा हो गया था।  जिसके बाद रोहित शेट्टी ने असीम रियाज़ को शो से बाहर कर दिया था। कई दिनों तक रोहित और आसिम रियाज़ के झगड़े की ख़बरें मीडिया में काफ़ी चर्चा में रही थी। टीवी के कई जाने माने स्टार्स ने असिम रियाज़ का विरोध भी किया था। वैसे आपको बता दें कि शो से टाइगर श्रॉफ़ की बहन कृष्णा श्रॉफ़ ऑउट हो चुकी हैं। Sumona के ख़िलाफ़ एक टास्क में वो हार गईं और शो से उनकी छुट्टी हो गई है। बताते चलें की जल्द ही शो में शिल्पा शिंदे की Wild Card Entry होने वाली है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की गश्मीर महाजनी खतरो के खिलाड़ी सीजन 14 को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें