Advertisement

‘डॉन 3’ में विलेन बनेगा बिग बॉस का ये विनर, विक्रांत मैसी को किया रिप्लेस, रणवीर सिंह से होगी टक्कर!

डॉन 3 को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ा अपडेट सामने आता रहता है, अब सुनने में आ रहा है कि बिग बॉस का ये विनर फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आ सकता है.

‘डॉन 3’ में विलेन बनेगा बिग बॉस का ये विनर, विक्रांत मैसी को किया रिप्लेस, रणवीर सिंह से होगी टक्कर!

रणबीर सिंह और कृति सेनॉन की फिल्म डॉन 3 लगातार चर्चाओं में बनी हुई है, ये फिल्म काफी दिनों से अपनी कास्ट को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि बिग बॉस सीज़न 18 के विनर करण वीर मेहरा की डॉन 3 में एंट्री हो गई है. 

डॉन 3 में करण ने विक्रांत मैसी को किया रिप्लेस
दरअसल  करण वीर मेहरा को मशहूर प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर देखा गया. खबर है कि करण को आने वाली फिल्म 'डॉन 3' में खलनायक की भूमिका में लेने के लिए विचार किया जा रहा है. यह रोल पहले विक्रांत मैसी निभाने वाले थे, लेकिन उनके फिल्म से बाहर होने के बाद यह मौका करण को मिल सकता है.

डॉन 3 में विलेन बनेंगे करण वीर मेहरा
इंडस्ट्री के एक करीबी सूत्र ने बताया, "हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में फिल्म 'सिला' से उनका फर्स्ट लुक सामने आया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ऐसे में उन्हें 'डॉन 3' में विलेन रोल के लिए अप्रोच किया जा सकता है.”

'डॉन 3' में करण वीर मेहरा की एंट्री दर्शकों के लिए एक नया रोमांच लेकर आ सकती है.फैंस फिल्म से जुड़ी आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही डॉन सीरीज़
फरहान अख्तर निर्देशित 'डॉन 3' इस लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इस फिल्म के रिलीज की संभावना दिसंबर 2026 तक है.यह फ्रैंचाइजी 1978 में बनी अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'डॉन' से शुरू हुई थी. इसके बाद 2011 में इसके रीमेक 'डॉन: द चेज़ बिगिन्स' में शाहरुख खान लीड एक्टर के तौर पर नजर आए. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुए थे. 

सिला में भी नज़र आएंगे करण 
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण वर्तमान में 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी दमदार फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर उमंग कुमार निर्देशित 'सिला' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह 'जहराक' नाम के विलेन का खतरनाक किरदार निभा रहे हैं. 'सिला' को जी स्टूडियोज की ओर से दिखाया जायेगा. इसे ब्लू लोटस पिक्चर्स और स्टार्क एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है.साथ ही इनोवेशन्स इंडिया भी इस फिल्म में जुड़ा है.

यह भी पढ़ें

करण ने शेयर किया ख़ूंखार लुक 
करण वीर ने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वह खून से लथपथ, लंबे उलझे बाल और हाथ में तलवार लिए नजर आए.इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफ!' इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब भी अहम भूमिकाओं में हैं. सादिया फिल्म 'रक्षा बंधन' में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं.उन्होंने फिल्म में अक्षय की बहन की भूमिका निभाई थी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें