मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा के घर दोहरी खुशियां, पत्नी प्रिया ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल के घर जुड़वां बच्चों की किलकारी गूंजी है. कपल ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को खूबसूरत अंदाज़ में साझा किया. जानिए गाबा फैमिली की इस नई जर्नी की पूरी कहानी.

मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा के घर दोहरी खुशियां, पत्नी प्रिया ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
Instagram

संगीत की दुनिया के चमकते सितारे मिलिंद गाबा और उनकी प्यारी पत्नी व इन्फ्लुएंसर प्रिया बेनीवाल की जिंदगी में एक नहीं, बल्कि दो-दो नन्हें फरिश्तों की दस्तक हुई है. कपल ने जुड़वां बच्चों का इस दुनिया में स्वागत किया है और ये पल उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर बन गया है.

मिलिंद और प्रिया ने इस खुशखबरी को एक बेहद प्यारी पोस्ट के जरिए अपने चाहनेवालों से साझा किया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई ग्राफिक पोस्ट में नीले और गुलाबी रंग के दो छोटे-छोटे बच्चों की झलक थी  जो इस बात का इशारा था कि घर में एक बेटा और एक बेटी का आगमन हुआ है. पोस्ट के साथ लिखा गया था,
"अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे, अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा... हम दो चमत्कारों से धन्य हैं. जय माता दी!"

सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई दे रहा है ढेरों शुभकामनाएं

कपल की इस खुशखबरी पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से बधाइयों की बौछार हो रही है. एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने लिखा – “बधाई हो”, तो वहीं सिंगर तुलसी कुमार ने भी अपने दिल से ढेरों शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर फैंस भी कपल की इस नई जर्नी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.


 प्यार और उम्मीदों से भरी प्रेग्नेंसी जर्नी


मिलिंद और प्रिया की प्रेग्नेंसी जर्नी भी उतनी ही खूबसूरत रही, जितनी उनकी लव स्टोरी.साल की शुरुआत में कपल ने एक शानदार प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया था और लिखा था –
“हम मिलकर अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे, प्यार, खुशी और खुले दिल से. इंतजार अब बस खत्म होने वाला है.”


बेबी शॉवर के मौके पर भी कपल ने खास तस्वीरों और मैसेज के जरिए अपनी खुशी सबके साथ बांटी .
 

पैरेंट्स बनने की सबसे प्यारी अनाउंसमेंट


फरवरी में इस खुशखबरी की अनाउंसमेंट भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. एक क्यूट वीडियो में मिलिंद कार में बैठते हैं और प्रिया मुस्कुराते हुए पीछे की खाली सीट की ओर इशारा करती हैं. फिर मिलिंद सामने लाते हैं एक बेबी कार सीट  और यहीं से शुरू होता है "गाबा फैमिली" का सबसे दिल को छू लेने वाला अध्याय.

अब मिलिंद और प्रिया सिर्फ एक स्टार कपल नहीं, बल्कि दो नन्हें सितारों के प्यारे मम्मी-पापा बन चुके हैं. ये खुशियों से भरा सफर आगे और भी शानदार होने वाला है. हमारी तरफ से भी गाबा फैमिली को ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार,

 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें