Advertisement

'120 बहादुर' का टीजर रिलीज, मेजर शैतान सिंह की शौर्यगाथा में फरहान अख्तर ने दिखाया दम, देशभक्ति से भर देगा हर सीन

जानिए क्यों ‘120 बहादुर’ का टीज़र लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, कैसे फरहान अख्तर का देशभक्ति से भरा किरदार दर्शकों को भावुक कर रहा है, और इस फिल्म में भारतीय सैनिकों की बहादुरी को कितनी गहराई से दिखाया गया है.

Author
05 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:16 AM )
'120 बहादुर' का टीजर रिलीज, मेजर शैतान सिंह की शौर्यगाथा में फरहान अख्तर ने दिखाया दम, देशभक्ति से भर देगा हर सीन

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता फरहान अख्तर एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक नए और गंभीर किरदार में लौटे हैं. इस बार वह किसी फिक्शनल रोल में नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त और वीर योद्धा के रूप में नजर आएंगे. उनकी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

फिल्म में फरहान ने भारतीय सेना के बहादुर अफसर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया है, जो 1962 और 1971 के युद्धों में अपनी वीरता और बलिदान के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का नाम ‘120 बहादुर’ उन 120 भारतीय सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने लोंगेवाला पोस्ट पर दुश्मनों से लोहा लिया था.

फिल्म की कहानी

‘120 बहादुर’ की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय लोंगेवाला पोस्ट पर हुई उस ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जहां केवल 120 भारतीय सैनिकों ने सैकड़ों पाकिस्तानी टैंकों और जवानों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था. यह लड़ाई भारतीय सेना की वीरता, हिम्मत और रणनीति का एक बेहतरीन उदाहरण मानी जाती है. हालांकि, मेजर शैतान सिंह असल में 1962 के चीन युद्ध के हीरो थे और उन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी, लेकिन फिल्म में उनका किरदार भारतीय सेना की वीरता और त्याग का प्रतीक बनकर सामने आता है. यह एक सांकेतिक किरदार है, जिसमें मेजर सिंह जैसे वीरों की भावना और नेतृत्व दिखाया गया है.

फरहान अख्तर का सशक्त अभिनय और नया रूप

फरहान अख्तर ने इससे पहले कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं — कभी रॉकस्टार, कभी एथलीट, तो कभी क्रांतिकारी. लेकिन इस बार वह एक फौजी के रूप में नजर आ रहे हैं और उनका यह लुक वाकई में बहुत दमदार है. टीज़र में फरहान का मिलिट्री लुक, चेहरा धूल-मिट्टी से सना हुआ, गंभीर आंखें और भारी-भरकम डायलॉग्स — ये सब देखकर साफ होता है कि उन्होंने इस किरदार को पूरी मेहनत से निभाया है. उनके चेहरे के हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज से एक सैनिक की भावना झलकती है — देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना.

टीज़र की खास बातें

शानदार सिनेमैटोग्राफी: रेगिस्तान में शूट किए गए सीन, टैंकों की आवाजाही, गोलियों की गूंज और फाइट सीक्वेंस बेहद रियलिस्टिक लगे.
इमोशनल बैकग्राउंड म्यूजिक: म्यूजिक ऐसा है जो दिल को छू जाता है. कहीं मातृभूमि की पुकार है तो कहीं सैनिक की चुप्पी में दर्द.
डायलॉग्स: "हम लौटेंगे... पर तिरंगे को झुका कर नहीं," जैसे डायलॉग्स दर्शकों को भावुक कर देते हैं.
देशभक्ति का माहौल: पूरा टीज़र देशभक्ति से भरपूर है, जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.

निर्देशन और टीम

फिल्म का निर्देशन किया है आर. बालाराजू ने, जो इससे पहले डॉक्यूमेंट्रीज़ और युद्ध आधारित सीरीज़ बना चुके हैं. उनके निर्देशन में रियलिज्म और इमोशन का जबरदस्त संतुलन देखने को मिलता है. फिल्म के निर्माता हैं विष्णु वर्धन और टी. अरविंद, और म्यूजिक दिया है संदीप चौटा ने. सिनेमैटोग्राफर रंजीत कौल की कैमरा वर्क फिल्म की जान है.

कब होगी फिल्म रिलीज?
फिल्म ‘120 बहादुर’ को दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. मेकर्स का कहना है कि इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा और हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी डब किया जाएगा.

दर्शकों की प्रतिक्रिया

टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #120Bahadur ट्रेंड करने लगा. लोग फरहान अख्तर के लुक और फिल्म की भावनात्मक अपील की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे "बॉर्डर के बाद सबसे प्रभावशाली वॉर फिल्म" कहा.

एक फिल्म नहीं, श्रद्धांजलि है

यह भी पढ़ें

‘120 बहादुर’ सिर्फ एक वॉर मूवी नहीं है, बल्कि यह उन जवानों को श्रद्धांजलि है जो सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देते हैं ताकि देश सुरक्षित रहे. फरहान अख्तर इस फिल्म में सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक पुल बनते हैं जो दर्शकों को सैनिकों के संघर्ष से जोड़ते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें