Advertisement

The Taj Story: मंदिर की जगह बनाया गया ताजमहल, परेश रावल ने बताई क्या है सच्चाई? बोले- किसी हिंदू का निवास स्थान…

द ताज स्टोरी तमाम विवादों के बीच थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. वहीं हाल ही में द ताज स्टोरी की स्टारकास्ट ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में फिल्म की कहानी को लेकर खुलकर बात की.साथ ही उन्होंने ये भी बताया है की वो इस कहानी को लेकर क्या सोचते हैं.

The Taj Story: मंदिर की जगह बनाया गया ताजमहल, परेश रावल ने बताई क्या है सच्चाई? बोले- किसी हिंदू का निवास स्थान…

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल इन दिनों अपनी फिल्म द ताज स्टोरी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, जबसे इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, तभी से ये फिल्म चर्चा का विषय बन गई है. 

कोर्ट से फटकार पड़ने के बाद वापस ली याचिका

परेश रावल की फिल्म द ताज स्टोरी को लेकर विवाद भी हो रहा हैं, हाल ही में दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अब्बास ने दिल्ली हाईकोर्ट में फ़िल्म द ताज स्टोरी के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था. कोर्ट से फटकार पड़ने के बाद याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ले थी. 

फिल्म की कहानी पर क्या बोली स्टारकास्ट?

द ताज स्टोरी तमाम विवादों के बीच थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. वहीं हाल ही में द ताज स्टोरी की स्टारकास्ट ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में फिल्म की कहानी को लेकर खुलकर बात की.साथ ही उन्होंने ये भी बताया है की वो इस कहानी को लेकर क्या सोचते हैं, ये एक कल्पना है या आस्था. 

डायरेक्टर तुषार गोयल ने क्या कहा?

फिल्म द ताज स्टोरी के डायरेक्टर तुषार गोयल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “फिल्म में टूरिस्ट गाइड विष्णु दास नाम के एक किरदार को दिखाया गया है, जो ताजमहल के संबंध में एक याचिका दायर करता है. अदालत तक का सफर विष्णु द्वारा अपनी दलीलें पेश करने के साथ शुरू होता है, जिसका विरोध एक दूसरा किरदार अनवर राशिद (जाकिर हुसैन द्वारा अभिनीत) करता है. फिल्म का स्ट्रक्चर ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स से लिया गया है, जिन्हें कोर्टरूम ड्रामा में बुना गया है.”

फिल्म की कहानी पर क्या बोले परेश रावल?

वहीं जब फ़िल्म की स्टारकास्ट से पूछा गया कि क्या वो लोग मानते हैं कि ताजमहल के अंदर कोई मंदिर था. इस सवाल का जवाब देते हुए परेश रावल ने कहा, “हम निश्चित रूप से नहीं मानते कि ताजमहल के अंदर कोई मंदिर है. इसके बारे में एक गलत धारणा है क्योंकि यह राजा मानसिंह का महल था जिसे ले जाकर मकबरे में बदल दिया गया था. जब आप किसी महल पर कब्ज़ा करते हैं तो यह स्पष्ट है कि अगर वह किसी हिंदू का निवास स्थान है, तो यह मान लिया जाता है कि उसके अंदर कोई मंदिर होगा. ताजमहल के अंदर किसी मंदिर के होने का ऐसा कोई प्रमाण नहीं है.”

एक्टर ज़ाकिर हुसैन ने क्या कहा?

वहीं इस सवाल के जवाब में एक्टर ज़ाकिर हुसैन ने कहा,  “शाहजहां की बायोग्राफी में मेंशन है कि इस महल को ट्रांसफॉर्म किया गया और फिर मुमताज़ के लिए एक मकबरे में बदल दिया गया. राजकीय इतिहास के अनुसार, ताजमहल प्रेम के प्रतीक के रूप में बनाया गया था. लेकिन सवाल यह है कि वहां पहले क्या था? यह फिल्म उन कारीगरों के भाग्य को भी छूती है जिनके हाथ इतनी अद्भुत चीज़ बनाने के बाद काटे जाने की बात कही गई थी.”

फिल्म पर क्यों हो रहा विवाद?

बता दें कि फिल्म द ताज स्टोरी पर दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अब्बास ने सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया था कि फिल्म ताजमहल और उससे जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी को गलत तरीके से पेश करती है, जिससे जनता के बीच भ्रम फैल सकता है और धार्मिक और नांप्रदायिक तनाव पैदा होने का खतरा है. याचिकाकर्ता का कहना था कि सीबीएफसी ने ट्रेलर और फिल्म की सामग्री की जिम्मेदारी से जांच नहीं की, जिससे जनता में भ्रम फैल सकता है. 

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट 

द ताज स्टोरी में परेश रावल ने अहम भूमिका निभाई है, उनके अलावा फिल्म में ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास भी अहम रोल में नज़र आए हैं. भले ही फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ़ से मिक्स्ड रिएक्शन मिलें हो, लेकिन परेश रावल समेत सभी की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई है. 

फिल्म को तुषार गोयल ने डायरेक्ट किया है, जबकि सौरभ पांडे और तुषार गोयल ने इसकी कहानी लिखी है. वहीं CA Suresh ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 

पहले दिन कमाए इतने करोड़ 

यह भी पढ़ें

बात करें फिल्म के ब़ॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन की तो द ताज स्टोरी ने पहले दिन लगभग 1.04  करोड़ की कमाई की है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को लगभग 30 करोड़ के बजट से बनाया गया है. फिल्म की पहले दिन की कमाई देखकर लग रहा है कि ये फिल्म मुश्किल ही अपना बजट वसूल पाएगी. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें