Advertisement

सलमान को धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी, मुंबई पुलिस ने गुजरात से पकड़ा

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से पकड़ा है। जांच में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। धमकी के बाद सलमान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।

सलमान को धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी, मुंबई पुलिस ने गुजरात से पकड़ा
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई, जिसमें उनके गाड़ी को बम से उड़ाने और घर में घुसकर हमला करने की बात कही गई थी।

मुंबई पुलिस ने तुरंत उठाया कदम

जैसे ही धमकी भरा मैसेज सामने आया, वर्ली पुलिस स्टेशन ने इसे गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 351(2)(3) के तहत मामला दर्ज किया। सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करते हुए सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

धमकी देने वाला युवक वडोदरा से गिरफ्तार

जांच के दौरान मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट को सुराग मिला कि धमकी वडोदरा (गुजरात) के वाघोडिया तालुका से भेजी गई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी युवक तक पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की उम्र 26 वर्ष है और वो मानसिक रूप से अस्थिर है। युवक का इलाज पहले से ही चल रहा है। उसे मुंबई बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

पहले भी मिल चुकी हैं गंभीर धमकियां

सलमान खान को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। अप्रैल 2023 में दो अज्ञात हमलावरों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की थी। वहीं, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी उन्हें टारगेट किया था। बिश्नोई समुदाय से कथित नाराज़गी के चलते इस गैंग ने सलमान को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की धमकी दी थी।

इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सलमान खान को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जिसमें 24x7 कमांडो तैनात रहते हैं।

बता दें सेलिब्रिटीज़ की सुरक्षा आज पहले से कहीं अधिक संवेदनशील बन चुकी है। ये घटना एक बार फिर बताती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भेजे गए संदेशों को भी गंभीरता से लेना ज़रूरी है। मुंबई पुलिस की फुर्ती और राज्य पुलिस के अच्छे सहयोग की वजह से एक बड़ा खतरा समय पर टाल दिया गया।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें