Advertisement

Rapper Emiway Bantai को धमकी देने वाला गिरफ्तार, कॉल में मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

पॉपुलर रैपर एमीवे बंटाई को मिली 1 करोड़ की फिरौती और जान से मारने की धमकी. आरोपी की पहचान 18 वर्षीय छात्र के रूप में हुई जिसे असम से गिरफ्तार किया गया. जानें पूरा मामला और पुलिस जांच का अपडेट.

Rapper Emiway Bantai को धमकी देने वाला गिरफ्तार, कॉल में मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

लोकप्रिय रैपर एमीवे बंटाई एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह म्यूजिक नहीं, बल्कि एक खतरनाक धमकी है. कुछ दिनों पहले एमीवे को एक अनजान शख्स ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की और ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाला युवक केवल 18 साल का है और एक कॉमर्स कॉलेज का सेकंड ईयर का छात्र है.आरोपी की पहचान अरुलव रमेश कुमार अलोही के रूप में हुई है.

कैसे हुआ खुलासा?

एमीवे ने धमकी मिलने के तुरंत बाद नवी मुंबई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की तफ्तीश के बाद आरोपी की लोकेशन असम में ट्रेस हुई और उसे वहीं से हिरासत में लिया गया.पुलिस के अनुसार, आरोपी ने धमकी वाले मैसेज में खुद को गोल्डी बराड़ से जुड़ा बताया था – जो एक चर्चित गैंगस्टर का नाम है. हालांकि जांच में ये बात सामने आई कि आरोपी किसी और के कहने पर ये मैसेज भेज रहा था.

अब तक की जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी ने धमकी भेजने के बाद संबंधित चैट्स को अपने फोन से डिलीट कर दिया था. पुलिस अब इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कौन था और क्या इस धमकी का कोई बड़ा मकसद था.

सिद्धू मूसेवाला को दी थी श्रद्धांजलि, फिर मिली धमकी

दिलचस्प बात ये है कि धमकी भरा मैसेज ठीक उस दिन आया जब एमीवे ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनकी डेथ एनिवर्सरी पर एक ट्रिब्यूट ट्रैक डेडिकेट किया था. इस गाने के रिलीज होते ही अगले दिन एमीवे को धमकी दी गई, जिससे ये मामला और भी संवेदनशील हो गया.

फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और केस की जांच जारी है. ये घटना सिर्फ एक रैपर के लिए खतरे की घंटी नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े करती है.

एमीवे बंटाई जैसे सेल्फ-मेड और करोड़ों फैंस के चहेते रैपर के साथ हुई ये घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि ये दिखाती है कि सोशल मीडिया और डिजिटल स्पेस पर सेलिब्रिटीज कितने असुरक्षित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें